Google Pixel 8a Review
गूगल पिक्सल 8a DxOMark के डिस्प्ले एनालिसिस में आई फोन से बेहतर परफॉर्म किया है। इसकी 120 हर्ट्ज OLED डिस्प्ले ने अपना तगड़ा करिश्मा दिखाया हैं। जो की सूर्य की रोशनी में 2,049 nits पार कर गया।
Google Pixel 8a Specifications
गूगल ने फिर से किया धमाल 8 सीरीज में एक नया मेंबर आ गया। Google Tensor G3 का पावरफुल प्रोसेसर और Android v14 पर बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम भी मौजूद है। फोन में OLED की 6.1 inches (15.49 cm) की डिस्प्ले मिलती हैं। फोन में परफॉर्मेंस को बेहतर करने के लिए रैम और स्टोरेज मिलता है। 8 GB रैम और 128GB स्टोरेज मिलता है। जो की LPDDR5X का रैम और UFS 3.1 का स्टोरेज दिया गया है। जो की गोरिल्ला ग्लास विक्टस v3 के साथ आती है। इसमें 4492 माह की बैटरी और 18 W का चार्जर मिलता हैं। फोन में 64MP और 13MP का कैमरा लेंस मिलता है। यह स्मार्टफोन 5G कनेक्टिविटी के अठारह बैंड्स के साथ आता है।
Google Pixel 8a Display
फोन की विजुअल के लिए डिस्प्ले का होना बहुत आवश्यक है। इसमें पैनल स्क्रीन दी गई है। जो की 6.1 inches (15.49 cm) की लंबी डिस्प्ले मिलती है। फोन की पूरी बॉडी रेश्यो 81.24 % मापी गई है। धूप में विजुअल काम हो जाता है उसके लिए 2000 नित्स का तगड़ा ब्राइटनेस मिलता है। स्मार्टफोन की गिरने से डिस्प्ले टूट जाती है इसलिए फोन में गोरिल्ला ग्लास विक्टस v3 का स्क्रीन प्रोटेक्शन दिया गया है। फोन में पंच होल डिस्प्ले के साथ 20:9 का एस्पेक्ट रेश्यो मिलता है। वीडियो स्ट्रीमिंग के लिए इसमें HDR 10 / HDR+ का सपोर्ट मिलता है।
Google Pixel 8a Processor
यह स्मार्टफोन गूगल 8 सीरीज का नया मॉडल है। जिसमे Google Tensor G3 का प्रोसेसर मिलता हैं। जो की गूगल का लेटेस्ट चिपसेट है। यह फोन Android v14 के ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है। इसमें नोना कोर 3 गीगाहर्ट्ज का सिंगल कोर,कोर्टेक्स X3+2.45 गीगाहर्ट्ज का कोर, कोर्टेक्स A715+2.15 गीगाहर्ट्ज का क्वाड कोर,कोर्टेक्स A510 कोर का सीपीयू मिलता है। फोन में Titan M2 का को प्रोसेसर मिलता है। फोन की विजुअल के लिए इसमें G715s MC10 का ग्राफिक्स दिया गया है।
Google Pixel 8a Colour
गूगल पिक्सल 8a में चार कलर ऑप्शन देखने को मिलता है। जो की Aloe,Bay,Porcelain & Obsidian मौजूद है। जिसमे की Aloe और Bay सबसे अलग कलर ऑप्शन दिए गए है।
Google Pixel 8a Camera
गूगल ने इसमें ड्यूल कैमरा का सेटअप दिया हैं। 64 MP वाइड एंगल लेंस और 13 MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया गया है। अच्छी फोटो के लिए 8000 x 6000 पिक्सल की इमेज रेजोल्यूशन देखने को मिलता है। फोन में डिजिटल जूम,फेस डिटेक्शन, एचडीआर जैसे कई फीचर्स दिए गया है। फोन में वीडियो रिकार्डिंग को बेहतर बनाने के लिए फ्रंट और रियर कैमरा में 3840×2160 @ 30 एफपीएस का रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है। फ्रंट में 13 MP अल्ट्रा वाइड एंगल प्राइमरी लेंस मिलता है।
Google Pixel 8a Battery
फोन को लम्बे समय तक चलाने के लिए माह की तगड़ी बैटरी लाइफ मिलती है। उस बैटरी को जल्दी चार्ज करने के लिए इसमें 18 W का क्विक फास्ट चार्जर मिलता है। जो की एक एवरेज चार्जर है। लेकिन यह स्मार्टफोन में वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट मिलता है। यह स्मार्टफोन 23 घंटे की कॉल सर्विस ,10 घंटा वेब ब्राउजिंग ,13 घंटा वीडियो स्ट्रीमिंग और 7 घंटा गेमिंग में देता है। बहुत बेहतरीन परफार्मेंस के साथ आता है। जो की पिक्सल 8 से काफी ज्यादा है।
Google Pixel 8a Ram Storage
गूगल पिक्सल के इस फोन में रैम और स्टोरेज के दो वेरिएंट आते है। जो की 8GB रैम और 128GB स्टोरेज साथ ही इसमें 256GB की दूसरा वेरिएंट मिलता है। ज्यादा स्टोरेज होने से फोन के चलने में भी स्मूथ नेस आती है। वही फोन को लैग होने से बचाता है। इस फोन में LPDDR5X का रैम और UFS 3.1 का लेटेस्ट स्टोरेज मिलता है। साथ ही में यूएसबी ओटीजी का स्पोर्ट दिया गया है। जो की डाटा और चार्जिंग को ट्रांसफर करने में मदद करती हैं।
Google Pixel 8a Connectivity
गूगल पिक्सल 8a में 5G कनेक्टिविटी दी गई हैं। जो की बेसक 4G,3G को भी सपोर्ट करता हैं। फोन में एक नैनो सिम और दूसरी e – sim दी गई है। फोन में 5G बैंड्स 18 मौजूद है। जिससे की फोन में कभी नेटवर्किंग की प्रॉब्लम नहीं होने वाली। साथ में NFC का भी सपोर्ट मिलता है। जो की tap to pay में सहायता करता है।
Google Pixel 8a Launch Date In India
पिक्सल का यह कॉम्पैक्ट फोन Google Tensor G3 प्रोसेसर के साथ आता है। जो की काफी तगड़ा फोन है। यह स्मार्टफोन भारत में 7 May 2024 को लॉन्च हुआ था। जो की गूगल का लेटेस्ट फोन है।
Google Pixel 8a Offers & Discount
गूगल पिक्सल 8a की कीमत फ्लिपकार्ट पर Rs.52,999 दी गई है। हालांकि यह स्मार्टफोन पर ऑफर चल रहे है। जो की ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड से लेने पर, यह फोन सिर्फ Rs.48,999 में मिल जायेगा।
और पढ़े।
Google Pixel 8a Price in India
गूगल ने इस फोन को बेहतरीन बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। न्यूज पोर्टल के माध्यम से पता चला कि परफॉर्मेंस में बहुत पावरफुल है। जिसकी कीमत की बात करे तो यह फोन Rs. 52,999 में फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध हो है।
2 thoughts on “Google Pixel 8a :iPhone 15 को पीछे छोड़ा डिस्प्ले परफार्मेंस में,जो की सिर्फ ₹ 48,999 में मिल रहा”