Realme Narzo 60X 5G :मिल रहा भरी डिस्काउंट,5000mAh की बैटरी,50MP कैमरा और Dimensity 6100 Plus चिपसेट के साथ,धांसू फोन

Realme Narzo 60x 5G Discount & Offers

रियलमी का यह स्मार्टफोन जब लॉन्च हुआ था तब इसकी कीमत 14,999 रुपए थी, लेकिन इस स्मार्टफोन पर 20% का ऑफ चल रहा है। साथ में एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड द्वारा फोन को खरीदने पर 10% का ऑफ मिलता है, जिससे इस फोन की कीमत 11,240 रुपए होती है।

Realme Narzo 60x 5G Specifications

फोन के रियर में ड्यूल कैमरा दिया गया है। 50MP+2MP कैमरा लेंस है। फ्रंट में 8MP का लेंस मिलता हैं। MediaTek Dimensity 6100 Plus का तगड़ा प्रोसेसर मिलता है। जो की Android V13 पर बेस्ड है। 6.72 inches की आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दी गई है। 5000माह की बड़ी बैटरी मिलती हैं। जिसमे 45W फास्ट चार्जर मिलता है। फोन में 4GB रैम और 128 स्टोरेज दिया गया है। यह स्मार्टफोन 5G कनेक्टिविटी के साथ आता है। इसमें 584952 अंतुतु बेंचमार्क दिया गया है।

Realme Narzo 60x 5G Battery

फोन को चलाने के लिए इसमें एक बड़ी बैटरी दी गई है। जो की 5000 माह की पावरफुल बैटरी मिलती है। सामान्य प्रयोग करने पर यह फोन 645 घंटे का बैकअप दे सकता है। बड़ी बैटरी को चार्ज करने के लिए बड़े चार्जर की जरूरत पड़ती है। रियालमी ने इसमें 45W सुपर वूक चार्जर दिया है। जो की 30 मिनट में 50% फोन को चार्ज कर सकता हैं।

Realme Narzo 60x 5G Camera

Camera में ड्यूल कैमरा दिया गया है। जो की 50 MP वाइड एंगल का प्राइमरी कैमरा और 2 MP मोनो कैमरा मिलता है। जिसमे 8150 x 6150 पिक्सल का इमेज रेजोल्यूशन देखने को मिलता है। फोन में ड्यूल वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट दिया गया है। जो की 1920×1080 @ 30 fps और 1280×720 @ 30 fps की हाई क्वालिटी वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम है। फोन के फ्रंट में 8 MP वाइड एंगल प्राइमरी लेंस दिया गया है। फ्रंट में वीडियो रिकॉर्डिंग 1920×1080 @ 30 fps
और 1280×720 @ 30 fps पर की जा सकती है। डिजिटल जूम,टच टू ऑटो फोकस,हाई डायनेमिक रेंज मोड जैसे फीचर्स मौजूद हैं।

Realme Narzo 60x 5G Processor

Realme Narzo 60X 5G
Realme Narzo 60X 5G Processor

MediaTek Dimensity 6100 Plus प्रोसेसर मिलता है। जो की Android v13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। इसमें 2.2 गीगाहर्ट्ज का ड्यूल कोर,कोर्टेक्स A76 + 2 का मध्यम कोर,हेक्सा कोर और कोर्टेक्स A55 का छोटा कोर, सेंट्रल प्रोसेस यूनिट के साथ सभी ऑक्टा कोर पर बेस्ड है। फोन की ग्राफिक्स के लिए माली G57 का तगड़ा ग्राफिक्स दिया गया है। यह फोन 6 nm फेब्रिकेशन और 64 बिट आर्किटक्चर पर आधारित है।

Realme Narzo 60x 5G Display

Realme Narzo 60X 5G
Realme Narzo 60X 5G Display

Realme narzo में IPS LCD पैनल डिस्प्ले के साथ आता है। जो की 6.72 inches (17.07 cm) की बड़ी साइज वाली डिस्पले आती है। यह डिस्पले पंच होल कैमरा लेंस के साथ आती है। इसमें 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट दिया गया है। डिस्प्ले में बैजल लेस दिया गया है।

Realme Narzo 60x 5G Ram & Storage

यह स्मार्टफोन 4GB रैम 128 GB स्टोरेज के साथ मिलता है। फोन में LPDDR4X का रैम और UFS 2.2 का स्टोरेज दिया गया है। फोन की परफार्मेंस बेहतर करने के लिए अच्छे रैम की जरूरत पड़ती है। और डाटा को स्टोर करने के लिए बेहतर स्टोरेज की जरूरत होती है।

Realme Narzo 60x 5G Price In India

यह स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है। जिसकी कीमत Rs.11,999 के करीब होने वाली हैं। यह रिआलमी का एक बजट 5G फोन जो की पावरफुल प्रोसेसर के साथ आ गया है। दूसरे ब्रांड के लिए कंप्टीशन बन गया हैं।

Realme Narzo 60x 5G Launch Date In India

खबरों से पता चला की यह स्मार्टफोन भारतीय बाजार में आज यानी की 12 सितंबर,2023 को लॉन्च किया गया है। फोन बजट में होने वाला है। रियालमी ने 5G रेंज में एक तगड़ा फोन पेश किया है।जो नर्ज़ो सीरीज का तगड़ा स्मार्टफोन है।

इसे भी पढ़ें।

Spread the love

नमस्ते दोस्तो ! मेरा नाम Ashu Yadav है,मुझे दो साल का ब्लॉगिंग एक्सपीरियंस है।जिसमे मै Tech नीच पर ब्लॉग लिखता हूँ। इस ब्लॉग के माध्यम से मैं नए Technology के बारे में जानकारी देना चाहता हूँ। जिसका उद्देश्य नए स्मार्टफोन के बारे में लॉन्च डेट,ऑफर्स और स्पेसिफिकेशंस की पूरी जानकारी आप तक पहुंचना है।

1 thought on “Realme Narzo 60X 5G :मिल रहा भरी डिस्काउंट,5000mAh की बैटरी,50MP कैमरा और Dimensity 6100 Plus चिपसेट के साथ,धांसू फोन”

Leave a Comment