Realme P1 Speed 5G Specifications
रियलमी ने एक मिड रेंज में नया मॉडल पेश करने जा रहा है। जिसका नाम है, Realme P1 Speed 5G इस स्मार्टफोन में 6.6 7 इंचेज की सुपर अमोलेड डिस्पले मिलती है। जो की 120Hz रिफ्रेश रेट पर काम करती है। फोन में MediaTek Dimensity 7300 E का चिपसेट मिलता है। वही फोन में 5000 mAh की तगड़ी बैटरी मिलती है। 50MP+2MP का ड्यूल कैमरा लेंस मिलता है। यह एक मिड रेंज स्मार्टफोन होने वाला है। इस फोन में 90Hz गेमिंग सपोर्ट मिलताहै।
Realme P1 Speed 5G Display
रियलमी के इसी स्मार्टफोन में 6.67 इंचेज की एक बड़ी डिस्प्ले मिलती है। जो की कलर AMOLED स्क्रीन साइज वाली डिस्प्ले दी गई है। जिसमे 1080×2400 पिक्सल्स की डिस्प्ले रेजोल्यूशन मिलता है। जिसके साथ में 120Hz स्क्रीन रिफ्रेश रेट मिलता है। वही इसमें 20:9 का एस्पेक्ट रेश्यो मिलती है। जिसमे 390 पीपीआई पिक्सल डेंसिटी मिलती है। यह स्मार्टफोन 2000 nits ब्राइटनेस के साथ आता है।
Realme P1 Speed 5G Battery
रियलमी ने इस स्मार्टफोन में 5000 mAh की बैटरी दी है। जिसको चार्ज करने के लिए इस स्मार्टफोन में 45W का चार्जर मिलता है। इसके साथ यह स्मार्टफोन रिवर्स चार्जिंग भी सपोर्ट करता है। फोन में एक बड़ी बैटरी मिलती है। जिसे एक बार चार्ज करने से एक दिन का बैकअप आसानी से मिल सकता है।
Realme P1 Speed 5G Camera
Realme P1 Speed में ड्यूल कैमरा का सेटअप मिलता है। जिसमे मुख्य कैमरा 50MP वाइड एंगल के साथ आता है। सेकेंडरी कैमरा 2MP ऑटोफोकस के साथ दिया गया है। इस फोन मे Samsung S5KJN1 का 50 मेगापिक्सल कैमरा लेंस मिलता है। सेल्फी कैमरा के लिए रियलमी ने 16MP पंच होल के साथ फ्रंट कैमरा दिया है। यह स्मार्टफोन 1080p @30 fps FHD, 4k @ 30 fps UHD के वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट मिलते है। वही इसके कैमरा फीचर नाइट मोड,स्ट्रीट शूटिंग मोड,पोट्रेट मोड,हाई पिक्सल,प्रोफेशनल मोड,पैनोरामिक व्यू,सुपर टेक्स्ट,स्लो मोशन ,टाइमलेप्स,20x डिजिटल जूम मिलता है।
Realme P1 Speed 5G Processor
रियलमी के इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 7300 E का चिपसेट दिया हुआ है। यह एक 4nm प्रोसेसर है। जो की वर्तमान का पावरफुल प्रोसेसर है।जिसमे 2.5 गीगाहर्ट्ज का ऑक्टा कोर प्रोसेसर और 4×2.5 गीगाहर्ट्ज ,कोर्टेक्स A78 और 4×2.0 गीगाहर्ट्ज का कोर्टेक्स A55 का चिपसेट मिलता है। इस स्मार्टफोन में 750k+ AnTuTu स्कोर मिलता है। यह स्मार्टफोन CMF Phone 1 ,Narzo 70 Turbo और Realme 13+ से ज्यादा AnTuTu स्कोर के साथ आता है।
Realme P1 Speed 5G Ram & Storage
यह स्मार्टफोन 8GB रैम के साथ आता है।जिसके साथ 8GB एक्स्ट्रा वर्चुअल राम मिलता है। जो की एक्सपेंडेबल राम है फोन में 128GB का स्टोरेज दिया गया है। वहीं फोन में कार्ड स्लॉट भी मिलता है जिसमें 2TB तक स्टोर कर सकते हैं।
Realme P1 Speed 5G Launch Date In India
यह स्मार्टफोन रियलमी पी 1 का अपग्रेडेड वर्जन है जो की हाल ही में लांच होने वाला है। इसके लांच होने की डेट 15 अक्टूबर 2024 एक्सपेक्ट की जा रही है। यह फोन भारत में आने से कई स्मार्टफोन ब्रांड को टक्कर देने वाला है। क्योंकि इसके प्रोसेसर में अंतूतू स्कोर अभी तक के कंपैरिजन में इसके रेंज में जो फोंस है,उनसे कई ज्यादा है।
Realme P1 Speed 5G Price In India
रियलमी P1 स्पीड के प्राइस की बात करें, तो इसकी कीमत 17999 रुपए के करीब होगी।जो की एक Under 20000 का स्मार्टफोन होने वाला है। जिसमें एक तगड़ा प्रोसेसर मिलता है।जो की बाकियों को टक्कर देने में सबसे आगे है।
यह भी देखे।
- Samsung Galaxy A16 :6 साल की Security अपडेट के साथ,सैमसंग का नया मॉडल लॉन्च,सुपर AMOLED डिस्प्ले से लैश,तगड़ा स्मार्टफोन
-
Vivo V30e :कर्व्ड डिजाइन वाले फोन पर भरी छूट,5500 माह की बैटरी के साथ,जाने फीचर और कीमत
1 thought on “Realme P1 Speed 5G :15 अक्टूबर को रियलमी बेस्ट गेमिंग स्मार्टफोन लॉन्च कर रही,5000 mAh की बैटरी के साथ 50MP कैमरा लेंस से लैश,जाने कीमत”