Tecno Spark 30C :भारत में हुआ लॉन्च,MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट के साथ,48MP कैमरा से लैश,जाने प्राइस

Tecno Spark 30C Processor

Tecno Spark 30C
Tecno Spark 30C Processor

इस मोबाइल फोन में MediaTek Dimensity 6300 का चिपसेट दिया गया है। जो की एक बेहतरीन प्रोसेसर है। जिसके साथ ऑक्टा कोर का सीपीयू मिलता है जिसमें 2.4 गीगाहर्टज के ड्यूल कोर के साथ कोरटेक्स A76 + 2 गीगाहर्टज का हेक्सा और कोरटेक्स A55 दिया गया है। यह प्रोसेसर 6nm फैब्रिकेशन के साथ आता है। जिसमें 64 बिट आर्किटेक्चर दी गई। इस मोबाइल में Mali-G57 MC2 का ग्राफिक्स मिलता है।

Tecno Spark 30C Performance

इस स्मार्टफोन की परफॉर्मेंस टेस्ट करने के बाद इसमें 418,173 का AnTuTu स्कोर मिलता है। जिसके साथ 27 सेकंड का बूटप टाइम दिया गया है। इस मोबाइल फोन का गेमिंग टेस्ट के बाद इस 4,535.0 की जीएफएक्स स्कोर मिलता है। जिसके साथ 8% की बैटरी ड्रेन मिलती है। वही यह स्मार्टफोन 23.8% हीटिंग प्रोड्यूस करता है।

Tecno Spark 30C Display

Tecno Spark 30C
Tecno Spark 30C Display

इस मोबाइल फोन में आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले मिलती है। जिसकी साइज 6.67 (16.94 cm) इंचेज में आती है।यह स्मार्टफोन में 720×1600 की स्क्रीन रेजोल्यूशन दिया गया है। इस स्मार्टफोन में एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है। जिससे की यह फोन 120Hz स्मूथ रिफ्रेश रेट के साथ काम करता है। इस स्मार्टफोन की पूरी बॉडी रेश्यो 84.54% दी गई है। जिसमे की 20:9 की पिक्सल डेंसिटी मिलती है।

Tecno Spark 30C Camera

Tecno Spark 30C
Tecno Spark 30C Camera

इस मोबाइल फोन ड्यूल लेंस मिलता है। जिसमे की 48MP वाइड एंगल लेंस मुख्य कैमरा मिलता है। यह कैमरा 8000 x 6000 पिक्सल की इमेज रेजोल्यूशन के साथ आता है। कैमरा फीचर की बात करे तो इसमें डिजिटल जूम ऑटो फ्लैश,एचडीआर जैसे कई फीचर्स मिलते हैं। इस स्मार्टफोन में 1920×1080 @ 30 fps की वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है। इस मोबाइल के फ्रंट में 8MP सेल्फी कैमरा लेंस दिया गया है।

Tecno Spark 30C Battery

Tecno Spark 30C
Tecno Spark 30C Battery

इस मोबाइल फोन में 5000 माह की बड़ी बैटरी मिलती है।जिसके साथ 18 वाट का फास्ट चार्ज दिया गया है। जो कि फोन को बहुत जल्दी चार्ज कर देता है। इस स्मार्टफोन में लिथियम पॉलीमर की बैटरी मिलती है जो कि नॉन रिमूवेबल बैटरी है। जिसे हम बाहर नहीं निकाल सकते। बैटरी लाइफ टेस्ट करने के बाद या स्मार्टफोन 10 घंटा 38 मिनट का बैटरी बैकअप देता है। वहीं इसकी चार्जिंग की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 20% से लेकर 100% तक 2 घंटे में चार्ज कर देता है। और यह बैटरी बैकअप एक दिन आराम से दे सकता है।

Tecno Spark 30C Ram & Storage

इस स्मार्टफोन में 4GB रैम मिलता है। जिसके साथ 64GB का स्टोरेज दिया गया है।जो की एक एक्सपेंडेबल मेमोरी दी गई है। जिसमे 1TB तक मेमोरी एक्सटेंड की जा सकती है। इस मोबाइल फोन में यूजर को और भी कई ऑप्शन मिलते हैं।

Tecno Spark 30C Price In India

टेक्नो ने भारतीय बाजार में एक नया मॉडल लॉन्च किया है। जो की काफी पावरफुल चिपसेट की साथ आता है। जिसकी कीमत की बात करे तो यह स्मार्टफोन ₹9,998 में आता है। जो को इसकी शुरआती कीमत है। दूसरे वेरिएंट के साथ इसकी कीमत बढ़ जाती है।

Tecno Spark 30C Launch Date In India

टेक्नो एक चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी है। जो की भारत में काफी नाम कमा लिया है। इसने एक नया मॉडल पेश किया है। जो की Techno Spark 30 C यह स्मार्टफोन की लॉन्च डेट 8 अक्टूबर 2024 है।

इसे भी देखिए

 

 

Spread the love

नमस्ते दोस्तो ! मेरा नाम Ashu Yadav है,मुझे दो साल का ब्लॉगिंग एक्सपीरियंस है।जिसमे मै Tech नीच पर ब्लॉग लिखता हूँ। इस ब्लॉग के माध्यम से मैं नए Technology के बारे में जानकारी देना चाहता हूँ। जिसका उद्देश्य नए स्मार्टफोन के बारे में लॉन्च डेट,ऑफर्स और स्पेसिफिकेशंस की पूरी जानकारी आप तक पहुंचना है।

1 thought on “Tecno Spark 30C :भारत में हुआ लॉन्च,MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट के साथ,48MP कैमरा से लैश,जाने प्राइस”

Leave a Comment