Motorola Edge 40 Neo Offers & Discount
यह स्मार्टफोन जब लॉन्च हुआ था। तब इसकी कीमत ₹27,999 थी।लेकिन इस पर अब भारी डिस्काउंट मिल रहा है। जैसे की 17% का ऑफ चल रहा है। जिसके साथ 5% फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के द्वारा मिल रहा है। जिससे इस फोन की कीमत ₹21,850 होती है।
Motorola Edge 40 Neo Processor
मोटरोला ने इस स्मार्टफोन में काफी तगड़ा प्रोसेसर दिया है। जो की मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7030 चिपसेट के साथ आता है। जिसमें ऑक्टा कोर का सीपीयू मिलता है। और Mali–G610 MC3 का जीपीयू दिया गया है।
Motorola Edge 40 Neo AnTuTu Score
इस स्मार्टफोन का परफॉर्मेंस टेस्ट करने के बाद इसमें 439,243 का AnTuTu Score मिलता है। वही इस स्मार्टफोन का भूत अप टाइम 32.0 सेकंड है। इस फोन की गेमिंग परफॉर्मेंस की बात करें तो 4,150 जीएफएक्स स्कोर मिलता है।जिसके साथ बैट्री ड्रेन 5% होती है ,और हीटिंग 13% की होती है।
Motorola Edge 40 Neo Specifications
Model Name | Motorola Edge 40 Neo |
Processor | MediaTek Dimensity 7030 |
Display | 6.55 inches,P-OLED |
Ram | 8GB |
Waterproof | IP68 |
Storage | 128GB |
Battery | 5000 mAh |
Camera | 50MP+13MP |
Operating System | Android v13 |
Motorola Edge 40 Neo Ram & Storage
मोटा ने इस स्मार्टफोन में 8GB का रैम दिया है जिसके साथ 128 बीबी का स्टोरेज मिलता है। जिसमे LPDDR4X का रैम मिलता है। वही UFS 2.2 का स्टोरेज दिया गया है।
Motorola Edge 40 Neo Display
मोटो के इस स्मार्टफोन में P-OLED कर्व डिस्प्ले मिलती है।जो की 6.55 इंचेज की एक बड़ी डिस्प्ले है। जिसमें 1080x 2400 पिक्सल की डिस्प्ले रेजोल्यूशन मिलता है। वही जिसके साथ इस स्मार्टफोन में 1000 नीड्स की ब्राइटनेस दी गई है। जो की लाइटिंग कंडीशन में बेहतर परफॉर्म करती है। यह डिस्प्ले फुल एचडी प्लस के साथ आती है। जिसमें एचडीआर 10 एचडीआर प्लस जैसे फीचर मिलते हैं। वही 144 हेरिटेज रिफ्रेश रेट पर काम करती है। जिससे कि काफी ज्यादा स्मूथ चलती है।जो की रियल वगैरा स्क्रोल करने में काफी बेहतर परफॉर्म करती है। इस स्मार्टफोन में 20:9 एस्पेक्ट रेशों मिलती है जिसके साथ 402 पी पिक्सल डेंसिटी दी गई है। वही फोन में 199.13% फुल बॉडी रेशों मिलती है।
Motorola Edge 40 Neo Camera
इस मोबाइल फोन में ड्यूल कैमरा लेंस का सेटअप मिलता है। जिसमें की 50 मेगापिक्सल वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा दिया गया है। और 13 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल सेकेंडरी कैमरा लेंस मिलता है। इस स्मार्टफोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है। जिसके साथ कई फीचर आते हैं जो की ऑटो फोकस फेस डिटेक्शन फ्लैश इमेज एक्स्पोज़र कंपनसेशन कंटीन्यूअस शूटिंग मोड एचडीआर डिजिटल जूम आदि। इस स्मार्टफोन में 8150 एक 6150 कैमरा रेजोल्यूशन दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 3840×2160 @ 30 fps और 1920×1080 @ 30 fps की ड्यूल वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है।
Motorola Edge 40 Neo Battery
यह डिवाइस काफी बड़े बैटरी के साथ आता है। जो की 5000 माह की बैटरी दी गई है। यह बैटरी लिथियम पॉलीमर की बनी हुई है जिसे फोन से बाहर नहीं निकाला जा सकता। इस स्मार्टफोन को चार्ज करने के लिए 68 वाट का फास्ट चार्जर मिलता है जो की स्मार्टफोन को 15 मिनट में 50% चार्ज करदेता है। फोन की चार्जिंग और बैटरी टेस्ट करने के बाद पता चला कि इस स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ 10 घंटा 24 मिनट है और चार्जिंग टाइम 49 मिनट में 20 से 100% चार्ज होजाती है। यह बैटरी आसानी से एक दिन निकल सकती है।
Motorola Edge 40 Neo Launch Date In India
मोटरोला स्मार्टफोन कंपनी अपना एक नया मॉडल भारत में पेश करने जा रही है जो की काफी यूनिक लग रहा है।जिसकी लॉन्च डेट की बात करें तो यह फोन 28 सितंबर को लॉन्च किया गया था।
Motorola Edge 40 Neo Price In India
मोटरोला का एक नया स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लांच होने जा रहा है। जिसकी प्राइस की बात करें तो यह स्मार्टफोन ₹21,999 रुपए में आता है।
यहां भी देखे।