Honor Magic 6 Pro Specifications
भारत में जल्द ही लॉन्च होने जा रहा हॉनर का यह धमाकेदार फोन,जिसमे Snapdragon 8 Gen 3 का लेटेस्ट प्रोसेसर के साथ एंड्रॉयड 14 का ओस मिलता हैं। फोन के रियर में 50MP,50MP और 180MP ,फ्रंट में 50MP का तगड़ा कैमरा मिलता हैं। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर जो कि ऑन स्क्रीन होगी। कंपास,एक्सीलरोमीटर,Gyroscope जैसे सेंसर मिलते है। 5000 माह की बैटरी और 80W का फास्ट चार्जर मिलता है। फोन में चार कलर ऑप्शन देखने को मिलता है, जो की ब्लैक,ब्ल्यू,ग्रीन,पर्पल,व्हाइट है। यह फोन वाटर प्रूफ है,जो की इसमें IP68 की रेटिंग मिलती है।
Honor Magic 6 Pro Processor
Snapdragon 8 Gen 3 का आधुनिक चिपसेट दिया गया है। जो की Android v14 वर्जन के ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है। वहीं इस स्मार्टफोन में कस्टम यूजर इंटरफेस देखने को मिलता हैं। जिसे यूजर इंटरेक्ट करता हैं। वह काफी अट्रैक्टिव दिखाई दे रहा है। फोन में ऑक्टा कोर का सीपीयू दिया गया हैं। जो की 3.3 गीगाहर्ट्ज का एक कोर , कोर्टेक्स X4 +3.2 गीगाहर्ट्ज का तीन कोर, कोर्टेक्स A 720+3 गीगाहर्ट्ज का ड्यूल कोर,और कोर्टेक्स A 520 का लास्ट कोर दिया गया गया है। जो की यह स्मार्टफोन 64 बिट आर्किटेक्चर पर आधारित हैं। वही 4nm फेब्रिकेशन दिया गया है। फोन की गेमिंग के लिए अच्छी ग्राफिक्स दी गई है। जो की Adreno 750 की ग्राफिक्स इस फोन में मौजूद हैं।
Honor Magic 6 Pro Battery
5600 माह की बड़ी बैटरी के साथ लैश है। जो की Li-Polymer की बेहतरीन बैटरी दी गई है। यह बैटरी बाहर नहीं निकली जा सकती,क्योंकि यह नॉन रिमूवेबल बैटरी है। फोन में वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट मिलता है। फोन को फास्ट चार्ज करने के लिए इसमें 80W का क्विक फास्ट चार्जर मिलता है।
Honor Magic 6 Pro Display
OLED स्क्रीन पैनल वाली डिस्पले दी गई है। जो की फोन को और बेहतर बनाती हैं। जिसकी स्क्रीन साइज की बात करे तो 6.8 inches (17.27 cm) का आकार दिया गया हुआ है। इस फोन में 1280×2800 पिक्सेल की स्क्रीन रेजोल्यूशन के साथ फुल HD डिस्प्ले दी गई है। यह स्मार्टफोन में 19.5:9 की एस्पेक्ट रेश्यो मिलती है। जो की 453 ppi की पिक्सल डेंसिटी मिलती है। फोन में पंच होल डिस्प्ले के साथ बेजेल लेस डिस्प्ले मिलती है। यह स्मार्टफोन में 5000 nits की हाइ पीक ब्राइटनेस देखने को मिलती है। जो की बहुत ज्यादा तेज़ है। वही इस फोन में HDR 10 / HDR+ का स्पोर्ट मिलता है। जो की नेटफ्लिक्स पर वीडियो स्ट्रीम करने पर अच्छा रिस्पॉन्स मिलेगा। फोन की स्मूथनेस बरकरार रखने के लिए इस फोन में 120 Hz की स्क्रीन रिफ्रेश रेट मिलता है।
Honor Magic 6 Pro Ram & Storage
यह स्मार्टफोन में 12GB रैम और 256 GB+ 512 GB के स्टोरेज वेरिएंट्स उपलब्ध है। इस फोन में LPDDR5X का रैम और UFS 4.0 का स्टोरेज मिलता हैं।
Honor Magic 6 Pro Camera
हॉनर के इस स्मार्टफोन में तीन कैमरे दिए गए है। जो की 50MP वाइड एंगल प्राइमरी लेंस और 50MP सेकेंडरी कैमरा लेंस दिया गया है। वही जो तीसरा लेंस है ,वह 180MP पेरिस्कोप लेंस के साथ आता है। जो की 2.5xऑप्टिकल जूम के साथ आता है। अब तक का सबसे बड़ा कैमरा लेंस दिया गया है। इस फोन में ऑटोफोकस, आईएस, HDR, जैसे कई फीचर मौजूद हैं। 8150 x 6150 पिक्सल की इमेज रेजोल्यूशन देखने को मिलता है। फोन के फ्रंट और रियर दोनो में 3840×2160 @ 30 fps & 1920×1080 @ 60 fps की हाइ क्वालिटी वीडियो रिकार्डिंग का सपोर्ट मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 50MP का वाइड लेस मिलता हैं।
Honor Magic 6 Pro Connectivity
फोन में 5G का सपोर्ट भारत में नहीं मिलता है। हालांकि विदेश में सपोर्ट करता है। वही 4G,3G पहले से मौजूद है। इसमें दो नैनो सिम डाल सकते है। इसमें NFC भी मिलती है। जो की tap करके पेमेंट कर सकते है।
Honor Magic 6 Pro Price in India
यह स्मार्टफोन की कीमत की बात करे तो ₹ 1 लाख से शुरू होने की संभावना है। जो की काफी प्रीमियम फोन माना जाता है। कैमरा के मामले बहुत ज्यादा एडवांस है।
Honor Magic 6 Pro Launch Date In India
खबरों द्वारा पता चला हॉनर के इस फोन लॉन्च डेट की बात करे तो यह फोन भारत में 2 अगस्त 12:30 पर लॉन्च होगा। जो की अमेजन पर उपलब्ध होगा।
यह भी देखे।
Google Pixel 8a :iPhone 15 को पीछे छोड़ा डिस्प्ले परफार्मेंस में,जो की सिर्फ ₹ 48,999 में मिल रहा
Poco F6 5G :Deadpool एडिशन,के साथ काफी तगड़ा बैंकपैनल,जानिए कीमत
2 thoughts on “Honor Magic 6 Pro :180MP कैमरा के साथ भारत में 2 अगस्त को होगा लॉन्च,जाने कीमत”