Xiaomi 13 Specifications
यह स्मार्टफोन भारत में जल्द लॉन्च होने वाला है। एक वॉटरप्रूफ फोन होने वाला है। वही फोन IP 68 की वाटर और डस्ट रेटिंग दी गई है। यह स्मार्टफोन 5G को सपोर्ट करता है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 8 जेनरेशन 2 का चिपसेट मिलता है। फोन में सुपर एमोलेड डिस्प्ले दी गई है।
Table of Contents
ToggleXiaomi 13 Processor
Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 का लेटेस्ट प्रोसेसर के साथ आता है। जो की काफी एडन्वेंस चिपसेट लगा हुआ है। जिसे की फोन की परफार्मेंस बहुत तगड़ी हो जाती है। वही फोन में ऑक्टा कोर का प्रोएक्सर मिलता है। जो की 3.2 गीगाहर्ट्ज का सिंगल कोर, कोर्टेक्स X3+2.8 गीगाहर्ट्ज का क्वाड कोर, कॉर्टेक्स A 715+2 गीगाहर्ट्ज का ट्री कोर, कोर्टेक्स A 510 मिलता है। फोन में 64 बिट आर्किटेक्चर मिलता हैं। वही यह प्रोसेसर 4nm फेब्रिकेशन पर बेस्ड है। फोन में गेमिंग के लिए इसमें Adreno 740 का ग्राफिक्स दिया गया है।
Xiaomi 13 Battery
यह स्मार्टफोन अपने साथ 4500 माह की बैटरी लाता है। जो की काफी एडवांस बैटरी है।यह बैटरी फोन को एक दिन आराम से चला सकती है। वही यह फोन की बैटरी बाहर नही निकल सकते,जो की नॉन रिमूवेबल बैटरी लगी हुई है। यह फोन में फास्ट चार्जर का सपोर्ट मिलता है। फोन में 67W का फास्ट चार्जर मिलता है। जो की 38 मिनट में फुल चार्ज कर देता है। चार्ज करने के लिए टाइप सी पिन दिया गया है। बैटरी अच्छी होने से गेमिंग में बेहतर परफॉर्म करता है।
Xiaomi 13 Camera
ट्रिपल कैमेरा लेंस सेटअप के साथ आता है। फोन में 50MP एफ/1.8 वाइड एंगल मुख्य लेंस दिया गया है। वही दूसरा 12MP एफ2.2 अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मिलता है। तीसरा 10MP एफ/2.0 टेलीफोटो 3.2x ऑप्टिकल जूम के साथ आता है। फोन के फ्रंट में 32MP एफ/2.0 अपर्चर वाइड एंगल लेंस मिलता है। रियर कैमरे में 7680×4320 @ 24 fps 3840×2160 @ 30 fps 1920×1080 @ 30 fps ट्रिपल वीडियो रिकार्डिंग सपोर्ट करता है। वही फ्रंट में 1920×1080 @ 30 fps 1280×720 @ 30 fps दिया गया है। कैमरा फीचर्स 8150 x 6150 पिक्सल की इमेज रेजोल्यूशन दिया गया है। एचडीआर, फेस डिटेक्शन, आटो फ्लैश,कंटीन्यूअस शूटिंग मौजूद है।
Xiaomi 13 Ram & Storage
इस स्मार्टफोन में 8GB रैम 256GB स्टोरेज दिया गया है। जो की इसके रैम और स्टोरेज का टाइप,LPDDR5X का रैम दिया गया है। वही फोन में UFS4.0 का स्टोरेज टाइप दिया गया है। जिसमे की मेमोरी में एक्सटेंड करने का ऑप्शन नही मिलता है। फोन में यूएसबी ओटीजी सपोर्ट करता है।
Xiaomi 13 Display
फोन में AMOLED पैनल वाली डिस्प्ले मिलती हैं। इस स्मार्टफोन में 6.36 inches(16.15cm) की बेहतरीन डिस्प्ले मिलती है। यह स्मार्टफोन में 1080×2400 पिक्सल फुल एचडी प्लस स्क्रीन रेजोल्यूशन मिलता है।वही फोन में एस्पेक्ट रेश्यो 20:9 और 414 के पिक्सल डेंसिटी दी गई है।फोन की डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए इसमें गोरिल्ला ग्लास विक्टस 5 का तगड़ा प्रोटेक्शन दिया गया है। यह फोन बेजेल लेस डिस्प्ले और पंच होल कैमरा मिलता है। फोन को लाइटनिंग कंडीशन में यूज कर कर सकते है। जो की 1900 nits ब्राइटनेस के साथ आता है। फोन में HDR 10 / HDR+ का सपोर्ट मिलता है। जो की वीडियो स्ट्रीमिंग के लिए बेहतर होता है। फोन की बेहतर स्क्रोलिंग के लिए 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश मिलता है।
Xiaomi 13 Connectivity
भारत में यह फोन 5G कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। जो की 14 बैंड्स फोन में मौजूद है। वही फोन में ग्लोनास का जीपीएस मिलता है। यह फोन NFC भी देता है। जिससे की हम tap करके अमाउंट पे कर सकते है।
Xiaomi 13 Price In India
साओमी भारत में एक नया मॉडल पेश करने जा रही है। जो की काफी एडवांस प्रोसेसर के साथ आता है।इसकी कीमत ₹47,999 रुपए होने वाली है।वही फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रेगन लेटेस्ट जेनरेशन का चिपसेट मिलता हैं
Xiaomi 13 Launch Date In India
न्यूज पोर्टल द्वारा पता चला कि भारत में यह स्मार्टफोन जल्द लॉन्च होने वाला है। जो की क्वालकॉम के तगड़े प्रोसेसर के साथ आता है।यह एक बेहतरीन डिवाइस होने वाला है। जो की तगड़े चिपसेट के साथ आता हैं। और एंड्रॉयड वर्जन 13 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है।
इसे भी देख।
2 thoughts on “Xiaomi 13 :शाओमी के फ्लैगशिप फोन की लॉन्च डेट, प्राइस,स्पेसिफिकेशन के बारे में जाने”