POCO X6 Pro :मिल रहा भरी छुट ,MediaTek Dimensity 8300 का तगड़े प्रोसेसर के साथ

POCO X6 Pro Bank Offers

यह स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हुआ था। तब इसकी कीमत ₹30,999 रुपए रखी गई थी। पोको इस पर बहुत बड़ा छूट दे रहा है। जो की 24% ऑफ मिल रहा है। साथ ही कुछ बैंक ऑफर भी मिलते है। जो को ₹1000 का बैंक ऑफर ICICI बैंक की तरफ से मिलता है। फिर इस फोन की कीमत होती है, ₹22,499 रुपए में यह फोन मिल जाएगा।

POCO X6 Pro Processor

POCO X6 Pro
POCO X6 Pro Processor

यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड वर्जन 14 पर बेस्ड है। जिसमे की हाइपर ओस का यूजर इंटरफेस देखने को मिलता है।फोन में MediaTek Dimensity 8300 का पावरफुल प्रोसेसर मिलता है। जो की मीडिया डाइमेंसिटी का एडवांस प्रोसेसर दिया गया है। फोन में ऑक्टा कोर का सीपीयू दिया गया है। जो की 3.35 गीगाहर्ट्ज का अकेला कोर, कोर्टेक्स A715+3.2 गीगाहर्ट्ज का तीन कोर, कोर्टेक्स A715+2.2 गीगाहर्ट्ज का का चार कोर, कोर्टेक्स A510 का छोटा कोर मिलता है। यह स्मार्टफोन 64 बिट आर्किटेक्चर और 4nm प्रोसेसर बेस्ड आर्किटेक्चर मिलता है। फोन में गेमिंग के।लिए Mali-G615 MC6 का ग्राफिक्स मिलता है। पोको काफी तगड़ा प्रोसेसर के साथ लैश है।

POCO X6 Pro Display

POCO X6 Pro
POCO X6 Pro Display

पोको ने इस स्मार्टफोन में बढ़िया डिस्प्ले दी है। जो की सुपर AMOLED स्क्रीन पैनल मिलती है। डिस्प्ले के मामले में एक बेहतरीन स्क्रीन देती है। जिसकी स्क्रीन साइज 6.67 इंचेस (16.94cm) एक बड़ी डिस्प्ले दी गई है। फोन में 1220×2712 pixel फुल एचडी प्लस स्क्रीन रेजोल्यूशन है। फोन की एस्पेक्ट रेश्यो की बात करे तो फोन में 20:9 पिक्सेल की एस्पेक्ट रेश्यो मिलती है। फोन की डिस्प्ले के सुरक्षा के लिए फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 5 का स्क्रीन प्रोटेक्शन मिलता है। जिसमे की पंच होल कैमरा वाली बेजेल लेस डिस्प्ले मिलती है। फोन में 1800 nits की हाई पीक ब्राइटनेस देखने को मिलता है। वीडियो देखने के लिए इसमें HDR 10 / HDR+ का सपोर्ट मिलता है। वही फोन 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट कर काम करता है। जो की फोन की स्क्रोलिंग बहुत बेहतर हो जाती है। फोन की स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 94.27 % ब्रांड द्वारा क्लेम किया गया है।

POCO X6 Pro Camera

POCO X6 Pro
POCO X6 Pro Camera

पोको के यह स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा का सेटअप मिलता है। जो की प्राइमरी कैमरा 64MP एफ/1.79 वाइड एंगल लेंस मिलता है। जो की यह कैमरा 10x तक डिजिटल जूम मिलता है। फोन में दूसरा 8MP एफ/2.2 अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मिलता है। लास्ट कैमरा 2MP एफ/2.4 मैक्रो लेंस मिलता है। फोन के फ्रंट में 16MP एफ/2.4 अपर्चर वाइड एंगल कैमरा लेंस मिलता है। कैमरा फीचर्स ,फोन में 9000 x 7000 पिक्सेल की इमेज रेजोल्यूशन दिया गया है। हाई डायनेमिक रेंज,बर्स्ट मोड,ब्यूटिफाई,मैक्रो मोड,10x डिजिटल जूम,ऑटो फ्लैश,कस्टम वाटरमार्क,फेस डिटेक्शन,फिल्टर्स भी दिए गए है। जिसे की कोई दूसरा ऐप यूज न करना पड़े। फोन में 3840×2160 @ 30 एफपीएस 1920×1080 @ 60 एफपीएस रियर और फ्रंट वीडियो रिकार्डिंग सपोर्ट मिलता है।

POCO X6 Pro Ram & Storage

यह स्मार्टफोन में दो वेरिएंट मिलते है। जो की 8/256GB रैम और 12/512 GB रैम और स्टोरेज मिलता है। जिसमे की LPDDR5X का रैम और UFS 4.0 का प्रोसेसर मिलता है।

POCO X6 Pro Gaming

गेमिंग परफार्मेंस की बात करते है तो यह स्मार्टफोन में 1,299,678 अंतुतु स्कोर मिलता है। जिसमे यह फोन काफी अच्छा परफॉर्म किया है। इस फोन की बूट अप टाइम की बात करे तो 19.0 s दिया गया है। गेमिंग टेस्ट के बाद बैटरी ड्रेन 6.0 % हुई है। गेमिंग के बाद फोन हिट भी करता है ,जो की यह स्मार्टफोन 60.9 % की हिट प्रोड्यूस किया है। देखा जाए तो यह स्मार्टफोन गेम में बढ़िया परफॉर्म करता है।

POCO X6 Pro Battery

फोन ने 5000 माह की बैटरी दी गई है। जो की काफी बड़ी होती है। हालांकि दो दिन आराम से चला सकती है। फोन में Li–Polymer की बैटरी दी गई है। जो की एक बेहतर कंपनी है। यह बैटरी को फोन में लगी है। वह बाहर नही निकाली जा सकती। इस फोन मे फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। जो की 67W का फास्ट चार्जर मिलता है। जो की फोन को 100% चार्ज करने के लिए सिर्फ 45 मिनट लेता है। यह फोन में यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिया हुआ है। जो की बहुत बढ़िया होता है। फोन की बैटरी टेस्ट करने पर ,यह स्मार्टफोन 0h 54m 5s का चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। जो की 20% से 100% तक चार्ज करता है।

POCO X6 Pro Launch Date In India

सूत्र बताते है कि पोको ने भारत में एक नया मॉडल पेश किया है। जो की एंड्रॉयड वर्जन 14 पर आधारित है। जो की यह स्मार्टफोन 11 जनवरी 2024 को लॉन्च हुआ था। यह एक बजट स्मार्टफोन बना हुआ है। जो की काफी तगड़ा फोन है।

POCO X6 Pro Price In India

पोको स्मार्टफोन निर्माता कंपनी भारत में एक नया फोन लॉन्च किया गया है। जिसकी कीमत की बात करे तो ₹23,499 पर फ्लिपकार्ट पर अवेलेबल है।

और पढ़े

 

Spread the love

नमस्ते दोस्तो ! मेरा नाम Ashu Yadav है,मुझे दो साल का ब्लॉगिंग एक्सपीरियंस है।जिसमे मै Tech नीच पर ब्लॉग लिखता हूँ। इस ब्लॉग के माध्यम से मैं नए Technology के बारे में जानकारी देना चाहता हूँ। जिसका उद्देश्य नए स्मार्टफोन के बारे में लॉन्च डेट,ऑफर्स और स्पेसिफिकेशंस की पूरी जानकारी आप तक पहुंचना है।

1 thought on “POCO X6 Pro :मिल रहा भरी छुट ,MediaTek Dimensity 8300 का तगड़े प्रोसेसर के साथ”

Leave a Comment