Realme 11x 5G :मिल रहा बड़े छूट के साथ MediaTek Dimensity 6100 Plus चिपसेट वाला फोन

Realme 11x 5G Discount & Offers

इस स्मार्टफोन पर बहुत भरी छुट मिल रहा है,जैसे की 15% ब्रांड की तरफ से छूट दे रहा है। वही फोन में बैंक ऑफर्स भी दिए गए है। जो की 5% ऑफ दे रहा है। फोन की कीमत होती है,₹15,200 रुपए में मिल जायेगी।

Realme 11x 5G Processor

Realme 11x 5G
Realme 11x 5G Processor

एंड्रॉयड वर्जन 13 पर बेस्ड है। जो की रियल्मी के कस्टम यूजर इंटरफेस पर आधारित हैं।फोन में MediaTek Dimensity 6100 Plus प्रोसेसर मिलता है। जिसमे की ऑक्टा कोर का प्रोसेसर मिलता है। जो की 2.2 गीगाहर्ट्ज,ड्यूल कोर, कोर्टेक्स A76+2 गीगाहर्ट्ज,हेक्सा कोर, कोर्टेक्स A55 मिलता हैं। वही फोन में आर्किटेक्चर 64 दिया गया हुआ है। यह प्रोसेसर 6nm चिपसेट प्रोसेसर पर चलता है। यह स्मार्टफोन में GraphicsMali-G57 MC2 का ग्राफिक्स दिया गया है।यह एक बेहतर चिपसेट दिया गया है।

Realme 11x 5G Display

Realme 11x 5G
Realme 11x 5G Display

रियलमी के इस स्मार्टफोन में एक बेहरतीन डिस्प्ले के साथ आती है। जो की 6.72 inches (17.07 cm) की कलर IPS LCD पैनल वाली डिस्प्ले दी गई है। फोन में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट मिलता है। इसमें 1080×2400 px (FHD+) की स्क्रीन रेजोल्यूशन मिलता है। यह फोन बेसेलेस डिस्प्ले के साथ और 86.58 % स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो के साथ आता है। भारत में स्क्रीन ब्राइटनेस 680 हाई पीक का ब्राइटनेस मिलता है।इसमें 395 पीपीआई की पिक्सल डेंसिटी मिलती है। यह स्मार्टफोन में20:9 की एस्पेक्ट रेश्यो दी गई है। फोन में काफी बड़ी और बेहतरीन स्क्रीन वाली डिस्प्ले दी गई हैं। बजट में रियलमी ने काफी कुछ देने का प्रयास किया है।

Realme 11x 5G Gaming

यह स्मार्टफोन की गेमिंग टेस्ट की बात की गई है। जो की बूटअप टाइम 30.0 s मिलता है। वही फोन में गेमिंग टेस्ट GFX स्कोर 2,270.0 और बैटरी ड्रेन 5.0 % हीटिंग मिलती है। फोन में काफी बेहतर गेमिंग एक्सपेरिंस मिलती है। जो की बैटरी बैकअप पर ज्यादा एफेक्ट नही करती है।

Realme 11x 5G Camera

Realme 11x 5G
Realme 11x 5G Camera

फोन में ड्यूल कैमरा लेंस का सेटअप मिलता है। जो की 64 MP वाइड एंगल का प्राइमरी लेंस मिलता है जो की काफी हाई क्वालिटी की फोटो लेता है। 2MP डेप्थ लेंस जो की छोटी छोटी चीजों को कैप्चर करता है।इनके फीचर की बात करे तो 10x डिजिटल जूम,2x ऑप्टिकल जूम HDR मोड जैसे कई फीचर्स दिये है। वही 9000x 7000 पिक्सल की इमेज रेजोल्यूशन देखने को मिलता है। फोन में 1920×1080 @ 30 fps और 1280×720 @ 30 fps की ड्यूल वीडियो रिकॉर्डिंग मिलती है। वही फोन के फ्रंट में ,8MP प्राइमरी अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मिलता है। जो की काफी तगड़े फीचर के साथ लैश है।स्मार्टफोन के फ्रंट में भी 1920×1080 @ 30 fps1280×720 @ 30 fps की वीडियो रिकार्डिंग मिलती है। जो की काफी एडवांस फीचर के साथ आती है। 

Realme 11x 5G Battery

रियलमी ने इस स्मार्टफोन में 5000mAh की Li-Polymer की तगड़ी बैटरी दी गई है। जो की काफी पावरफुल बैटरी मिलेगी। यह बैटरी नॉन रिमूवेबल बैटरी मिलती है। पोको का यह स्मार्टफोन 33W का बैटरी देता है।जिसमे टाइप सी पिन का स्पोर्ट मिलता है। यह फोन की बैटरी लाइफ 17 घंटा 34 मिनट मिलता है। फोन को चार्ज होने में 20% टू 100% सिर्फ 1 घंटा 9 मिनट में चार्ज होता है। यह स्मार्टफोन गेमिंग में भी अच्छा परफार्मेंस देगा। यह स्मार्टफोन सिर्फ 29 मिनट में 50% चार्ज कर देता है। फोन में काफी तगड़ी बैटरी लगी है। जो की फोन को कई टाइम तक बैकअप दिया करेगी।

Realme 11x 5G Ram & Storage

रियलमी के इस फोन में 6GB रैम और 128 GB स्टोरेज मिलता है।वही दूसरा वाला 8/128GB रैम और स्टोरेज मिलता है। जिसमे की इनकी टाइप की बात करे तो LPDDR4X का रेम और UFS 2.2 का स्टोरेज टाइप मिलता है। रैम फोन की परफार्मेंस बूस्ट करता है। वही स्टोरेज फोन में डाटा को स्टोर करता है। इससे फोन काफी स्मूथ चलता है।

Realme 11x 5G Launch Date In India

न्यूज पोर्टल से जानकारी मिली चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी ने एक नया फोन भारत में पेश किया है। जो को बड़े प्रोसेसर के साथ आता है। यह स्मार्टफोन भारत में 23, अगस्त 2023 को लॉन्च हुआ था।

Realme 11x 5G Price In India

रियलमी ने एक बजट स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया है। जो की यह फोन काफी तगड़ा है। वही इस फोन को कीमत ₹14,999 से शुरू होती है।

लेटेस्ट पोस्ट देखे।

Realme 11x 5G फोन की Specifications, Launch Date,Price सब दी गई है।

Spread the love

नमस्ते दोस्तो ! मेरा नाम Ashu Yadav है,मुझे दो साल का ब्लॉगिंग एक्सपीरियंस है।जिसमे मै Tech नीच पर ब्लॉग लिखता हूँ। इस ब्लॉग के माध्यम से मैं नए Technology के बारे में जानकारी देना चाहता हूँ। जिसका उद्देश्य नए स्मार्टफोन के बारे में लॉन्च डेट,ऑफर्स और स्पेसिफिकेशंस की पूरी जानकारी आप तक पहुंचना है।

2 thoughts on “Realme 11x 5G :मिल रहा बड़े छूट के साथ MediaTek Dimensity 6100 Plus चिपसेट वाला फोन”

Leave a Comment