Vivo V27 Processor
फोन में MediaTek Dimensity 7200CPU का पावरफुल प्रोसेसर मिलता है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड वर्जन 13 पर आधारित है। यह स्मार्टफोन में फन टच आपरेटिंग सिस्टम मिलता है। जोV की मीडियाटेक का तगड़ा चिपसेट दिया गया है। यह स्मार्टफोन में सीपीयू ऑक्टा कोर का मिलता है। जिसमे ऑक्टा कोर 2.8 गीगाहर्ट्ज का डबल कोर, कोर्टेक्स A715+2.8 गीगाहर्ट्ज बड़ा कोर,हेक्सा कोर कोर्टेक्स A510 का छोटा कोर मिलता है। फोन में 64 बिट आर्किटेक्चर दिया गया है। जो की 4nm प्रोसेसर फेब्रिकेशन के साथ आता है। फोन में GraphicsMali-G610 MC4 का तगड़ा प्रोसेसर मिलता है। ग्राफिक्स ज्यादातर गेमिंग और विजुअल के लिए काम करती है।
Vivo V27 Battery
यह स्मार्टफोन अपने साथ 4600 माह की बैटरी लाता है। जो की काफी एडवांस बैटरी है।यह बैटरी फोन को एक दिन आराम से चला सकती है। वही यह फोन की बैटरी बाहर नही निकल सकते,जो की नॉन रिमूवेबल बैटरी लगी हुई है। यह फोन में फास्ट चार्जर का सपोर्ट मिलता है। फोन में 66W का फास्ट चार्जर मिलता है। जो की 38 मिनट में फुल चार्ज कर देता है। चार्ज करने के लिए टाइप सी पिन दिया गया है। बैटरी अच्छी होने से गेमिंग में बेहतर परफॉर्म करता है।
Vivo V27 Camera
वीवो ने इस स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा लेंस का सेटअप दिया है। जिसमे की 50MP एफ/1.88 वाइड एंगल मुख्य लेंस दिया गया है। वही फोन में दूसरा कैमरा 8MP एफ/2.2 अल्ट्रा वाइड एंगल सेकेंडरी लेंस मिलता है। फोन में 2MP का तीसरा कैमरा लेंस मिलता है। फोन के फ्रंट में 50MP एफ/2.45 अपेरेचर लेंस के साथ आता है। जिसमे की यह स्मार्टफोन 8150 x 6150 पिक्सेल की इमेज रेजोल्यूशन देखने को मिलता है। फोन के फीचर के बात करे तो इसमें ऑटो फोकस आईएस,एचडीआरआर, स्टेरी मोड,20x डिजिटल जूम,कस्टम वाटरमार्क,फेस डिटेक्शन,वीडियो रिकार्डिंग 3840×2160 @ 30 fps & 1920×1080 @ 60 fps सपोर्ट करता है। जिसमे की उल्टा स्टेडी वीडियो, बुकेह पोट्रेट वीडियो इत्यादि।
Vivo V27 Display
यह स्मार्टफोन में AMOLED टाइप वाली स्क्रीन मिलती है। जो की डिस्प्ले सबसे बेहतर मानी जाती है। जिसमे 6.78 inches (17.22 cm) की लंबी बैटरी मिलती है। जो की1080×2340 पिक्सेल फुल एचडी के रेजोल्यूशन के साथ आती है। फ़ोन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सैमसंग ने गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 का स्क्रीन प्रोटेक्शन दिया है। यह स्मार्टफोन 1300 निट्स ब्राइटनेस के साथ आता है। स्क्रीन को स्मूथ करने के लिए फोन में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट मिलता है। वीडियो क्वालिटी अच्छी दिखे उसके लिए HDR 10 / HDR+ का सपोर्ट मिलता है। फोन की स्क्रीन को बेहतर बनाने के लिए बैजल लेस डिस्प्ले दी गई है। फोन में 20:9 का एस्पेक्ट रेश्यो दिया हुआ है।
Vivo V27 Ram & Storage
सैमसंग ने इस स्मार्टफोन में दो वेरिएंट दिए है। जो की 8GB रैम 128GB स्टोरेज मिलता हैं। दूसरा 12GB 256GB के साथ आता है। LPDDR5 का रैम और UFS 3.1 का स्टोरेज मिलता है। यह फोन में यूजर परफार्मेंस बढ़ा देता है।
Vivo V27 Connectivity
भारत में यह फोन 5G कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। जो की 6 बैंड्स फोन में मौजूद है। वही फोन में ग्लोनास का जीपीएस मिलता है। यह फोन NFC भी देता है। जिससे की हम tap करके अमाउंट पे कर सकते है।
Vivo V27 Price In india
वीवो के इस स्मार्टफोन की भारत में कीमत ₹25,490 से शुरू होती है। जो की यह स्मार्टफोन भारत में 5G सपोर्ट करता है।
Vivo V27 Launch Date In India
यह स्मार्टफोन भारत में 17 मार्च 2023 को लॉन्च हुआ था। जो की एंड्रॉयड वर्जन 13ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है। वही फोन में कस्टम कलर ओएस मिलता है। फोन में तगड़ा परफॉर्मेस दिया गया है। वही इसकी डिजाइन भी काफी खूबसूरत है।
कुछ और देखे।
- सिर्फ ₹14,499 में खरीदे,CMF Phone 1,मल्टीपल केसेज के साथ,जानिए स्पेसिफिकेशंस
-
realme C35 :रियलमी दे रहा 4000 की छूट,Unisoc T616 चिपसेट के साथ,जानिए फीचर और कीमत