realme C35 :रियलमी दे रहा 4000 की छूट,Unisoc T616 चिपसेट के साथ,जानिए फीचर और कीमत

realme C35 Offers & Discounts

रियलमी ने इस स्मार्टफोन पर ₹4000 की छूट दी है। फोन में कुछ बैंक ऑफर भी है। जैसे की फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक 5% कैश बैक देता है। जिससे की यह स्मार्टफोन 9,499 में मिल जाता है।

realme C35 Display

realme C35
realme C35 Display

IPS एलसीडी स्क्रीन वाली डिस्प्ले मिलती है। जिसकी साइज की बात करे तो 6.6 inches (16.76 cm) की काफी बड़ी बैटरी दी गई है। वह डिस्प्ले में 1080×2408 पिक्सेल की स्क्रीन रेजोल्यूशन देखने को मिलता है। जो की इमेज क्वालिटी को दर्शाता है। फोन में 20:9 पिक्सेल की एस्पेक्ट रेश्यो दिया गया है। जिसमे की पिक्सल डेंसिटी 400 पीपीआई के साथ आता है। स्मार्टफोन की की कुल बॉडी रेश्यो 84.62 % मिली है। इस स्मार्टफोन में 600 nits की ब्राइटनेस मिलता है। जिसमे की 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आती है। देखा जाए तो काफी तगड़ी डिस्प्ले मिलती है।

realme C35 Ram & Storage

यह स्मार्टफोन में दो वेरिएंट रैम और स्टोरेज मिलता है। जो की 4GB रैम और 64GB स्टोरेज मिलता है। वही दूसरा वैरिएंट 6GB रैम 128 GB का स्टोरेज दिया गया है। फोन में रैम का टाइप LPDDR4X और UFS 2.2 का स्टोरेज मिलता है। यह स्मार्टफोन में एक्सपेंडेबल मेमोरी 1 TB तक का सपोर्ट करता है। वही फोन में यूएसबी ओटीजी का स्पोर्ट मिलता है।

realme C35 Camera

realme C35
realme C35 Camera

50MP एफ/1.8 वाइड एंगल मुख्य लेंस मिलता है। जिसमे की डिजिटल जूम कैमरा लेंस मिलता है। वही 2MP एफ/2.4 का मैक्रो लेंस मिलता है। जो की तीसरा लेंस 0.3MP एफ/2.8 अपर्चर डेप्थ लेंस मिलता है। रियलमी ने इस स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा का लेंस दिया है। जो की बहुत तगड़े कैमरा मिलते है।जो को अपनी परफार्मेंस बढ़िया देते है। यह स्मार्टफोन में 8150 x 6150 की स्क्रीन रेजोल्यूशन दिया गया है। जो की पिक्चर क्वालिटी को दर्शाता है। फोन के फ्रंट में 8MP वाइड एंगल लेंस मिलता है। हाई डायनेमिक रेंज दिया गया है ,जो की वीडियो क्वालिटी को एचडी में बदल देता है। बर्स्ट मोड,मैक्रो मोड,4x डिजिटल जूम, ऑटो फ्लैश, फेस डिटेक्शन, फिल्टर दिया गया है। वही फोन में वीडियो रिकॉर्डिंग का सपोर्ट मिलता है। जो की फोन के फ्रंट और रियर में 1920×1080 @ 30 एफपीएस 1280×720 @ 30 एफपीएस की वीडियो रिकार्डिंग दी गई है।

realme C35 Battery

यह स्मार्टफोन में मॉन्स्टर बैटरी मिलती है।रियलमी ने इस स्मार्टफोन में 5000 माह की बैटरी दी है। यह एक बड़ी बैटरी मिलती हैं,जो की 2 दिन तक आराम से फोन को चला सके। जिसमे की Li-Polymer की बेहतर बैटरी दी गई है। यह बैटरी नॉन रिमूवेबल बैटरी है। जो की फोन से बाहर नही निकाली जा सकती है। यह फोन में 18W का फास्ट चार्जर मिलता है। जो की टाइप सी पिन के साथ आता है। फोन की बैटरी टेस्ट करने पर यह स्मार्टफोन 14 घंटे 50 मिनट तक का बैकअप देता है। वही चार्जिंग की बात की जाए तो फोन 2 घंटा 17 मिनट में 20% से 100% तक चार्ज कर देता है।

realme C35 Processor

realme C35
realme C35 Processor

Unisoc T616 का प्रोसेसर मिलता है।फोन में एंड्रायड वर्जन 11 पर बेस्ड है। जिसमे की रियल्मी का कस्टम यूआई मिलता है।जो यूनिसॉक का चिपसेट दिया गया है। यह प्रोसेसर ऑक्टा कोर सेंट्रल प्रोसेसर यूनिट के साथ आता है। जिसमे की 2 गीगाहर्ट्ज का ड्यूल कोर, कोर्टेक्स A75+1.8 गीगाहर्ट्ज, हेक्सा कोर, कोर्टेक्स A55 का छोटा कोर मिलता है। यह स्मार्टफोन आर्किटेक्चर 64 बिट पर बेस्ड है। वही यह चिपसेट 4nm फेब्रिकेशन के साथ आता है। गेमिंग परफार्मेंस के लिए इस फोन में बेहतर ग्राफिक्स मिलता है। जो की GraphicsMali-G57 MP1 का बेस्ट ग्राफिक्स कार्ड मिलता है। फोन का अंटुटू स्कोर टेस्ट करने पर 187,040 आया है।वही फोन के बूटअ टाइम देखा जाए तो22.0 s में बूटअप होता है। यह स्मार्टफोन की गेमिंग टेस्ट करने पर जीएफएक्स स्कोर 901.9 और बैटरी ड्रेन 5.0 % और हीटिंग 28.6 % दी गई है। फोन में गेमिंग परफॉर्मेस भी बेहतर दी गई है।

realme C35 Launch Date In India

खबर मिली कि रियलमी ने यह स्मार्टफोन भारत में 12 मार्च 2022 को लॉन्च किया था। जो की एक बजट स्मार्टफोन है। यह स्मार्टफोन में 5G सपोर्ट नही करता है।

realme C35 Price In India

चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी भारत में इस मॉडल को पेश किया था।फोन की कीमत ₹9,999 रुपए है। जो की तगड़े प्रोसेसर के साथ एक बजट स्मार्टफोन माना जाता है।

और भी देखे।

Spread the love

नमस्ते दोस्तो ! मेरा नाम Ashu Yadav है,मुझे दो साल का ब्लॉगिंग एक्सपीरियंस है।जिसमे मै Tech नीच पर ब्लॉग लिखता हूँ। इस ब्लॉग के माध्यम से मैं नए Technology के बारे में जानकारी देना चाहता हूँ। जिसका उद्देश्य नए स्मार्टफोन के बारे में लॉन्च डेट,ऑफर्स और स्पेसिफिकेशंस की पूरी जानकारी आप तक पहुंचना है।

2 thoughts on “realme C35 :रियलमी दे रहा 4000 की छूट,Unisoc T616 चिपसेट के साथ,जानिए फीचर और कीमत”

Leave a Comment