Poco F6 5GLaunch Date in India
पोको का यह स्मार्टफोन भारत में 24 मई 2024 को लॉन्च हुआ था। जो कि अभी पोको ने एक नया वर्जन लॉन्च किया है। जिसे डेडपोल के नाम से जाना जा रहा है। जिसका लुक काफी लुभावना है। वैसे भी यह स्मार्टफोन काफी पावरफुल है।
Poco F6 5G Specifications
पोको के डेडपूल वर्जन में AMOLED स्क्रीन जो की 6.7 इंचेज की है। फोन में Qualcomm Snapdragon 8s Gen3 का तगड़ा प्रोसेसर मिलता हैं। यह फोन ड्यूल कैमरा के साथ आता है। जो की 50MP और 8MP रियर कैमरा और 20MP फ्रंट कैमरा लेंस मिलता है। इस फोन में 5000 माह की बैटरी मिलती है। जिसको चार्ज करने के लिए 90W का फास्ट चार्जर मिलता हैं। यह फोन गेमिंग के लिए काफी तगड़ा होने वाला वाल है।
Poco F6 5G Processor
पोको ने अपना लेटेस्ट डेडपोल एडिशन लॉन्च किया है। जो कि काफी तगड़े प्रोसेसर के साथ आता है। जिसमे की Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 का लेटेस्ट वर्जन चिपसेट दिया गया है। यह प्रोसेसर स्मार्टफोन को काफी पावरफुल बनाता है। वही इस फोन में गेमिंग के लिए स्पेशल बनाया गया है। जो कि गेमिंग की दुनिया में।तहलका मचाने वाला है। फोन की सीपीयू की बात करे तो इसमें 3 गीगाहर्ट्ज का सिंगल कोर, कोर्टेक्स X4 +2.8 गीगाहर्ट्ज का क्वाड कोर , कॉर्टेक्स A 720 +2 गीगाहर्ट्ज का ट्री कोर मिलता है। यह स्मार्टफोन 64बिट आर्किटेक्चर और 4nm फेब्रिकेशन पर आधारित है। यह फोन गेमिंग के लिए है तो उसको ध्यान में रखते हुए पोको ने Adreno 735 का तगड़ा ग्राफिक्स दिया गया है।
Poco F6 5G Battery
पोको के इस स्मार्टफोन में 5000mAh की Li-Polymer की तगड़ी बैटरी दी गई है। जो की काफी पावरफुल बैटरी मिलेगी। यह बैटरी नॉन रिमूवेबल बैटरी मिलती है। पोको का यह स्मार्टफोन 90W का बैटरी देता है। जो की 50% 11 मिनट में चार्ज कर देता है। जिसमे टाइप सी पिन का स्पोर्ट मिलता है। यह फोन की बैटरी लाइफ 11h 42 मिनट होता है। फोन को चार्ज होने में 20% टू 100% सिर्फ 32 मिनट में चार्ज होता है। यह स्मार्टफोन गेमिंग में भी अच्छा परफार्मेंस देगा।
Poco F6 5G Display
पोको ने इस स्मार्टफोन में AMOLED टाइप डिस्प्ले दिया है। जो की 6.67 inches (16.94 cm) की स्क्रीन साइज के साथ आती है। वही इस फोन में 1220×2712 px (FHD+) की स्क्रीन रेजोल्यूशन दिया गया है। यह स्मार्टफोन को बहुत स्मूथ बनाता है। और विजुअल ग्राफिक्स को इन्हैंस करता है। फोन में 20:9 की स्क्रीन एस्पेक्ट रेश्यो और 446 पीपीआई की पिक्सल डेंसिटी देखने को मिलती है। यह स्मार्टफोन अपनी डिस्प्ले में HDR 10 / HDR+ का सपोर्ट देता है। जिससे वीडियो स्ट्रीमिंग में विजुअल काफी क्लियर दिखते है। वही इस फोन में 120 Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। जो कि फोन को स्क्रॉल करने में आसान होता है। स्मार्टफोन में 2400 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है। बाहर की लाइटनिंग में काफी मदद करती है। फोन में स्क्रीन के लिए कॉर्निंग गोरीला ग्लास विक्टस का प्रोटेक्शन दिया गया हैं। जो कि फोन को सेफ रखता हैं।
Poco F6 5G Ram & Storage
पोको के इस स्मार्टफोन में 8GB रैम और 256 GB की स्टोरेज मिलता है। जिसमे की LPDDR5X का रैम मिलता है। वही इसमें UFS 4.0USB का स्टोरेज दिया गया है। यह फोन में ओटीजी का स्पोर्ट मिलता है। जो की काफी बेस्ट परफॉर्मेस मिलता है।
Poco F6 5G Rear Camera
यह स्मार्टफोन ड्यूल कैमरा के साथ लैस है। जिसमे 50MP f/1.59 अपर्चर का मेन कैमरा जो कि 10x डिजिटल जूम के साथ और 8MP सेकेंडरी f/2.2अपर्चर का वाइड एंगल लेंस मिलता है। वही इस फोन में 8150 x 6150 पिक्सल की इमेज रेजोल्यूशन देखने को मिलता है। जिसमे ISO कंट्रोल शूटिंग मोड मिलते है। इस कैमरा में HDR का सपोर्ट दिया गया हैं। फोन में अनेकों मोड हैं,जैसे की बर्स्ट मोड,ब्यूटीफाई,मैक्रो मोड,कोलैप्स ,10x डिजिटल जूम,ऑटो फ्लैश,कस्टम वाटरमार्क,फेस डिटेक्शन फीचर मौजूद है। यह स्मार्टफोन में 3840×2160 @ 30 fps और 1920×1080 @ 60 fps की ड्यूल वीडियो रिकार्डिंग मिलती है।
Poco F6 5G Front Camera
पोको के फ्रंट में सिंगल कैमरा सेटअप मिलता है। जो की 20MP f/2.2 अपर्चर के साथ वाइड एंगल लेंस दिया गया है। पोको के फ्रंट में 1920×1080 @ 30 fps और 1280×720 @ 30 fps ड्यूल वीडियो रिकार्डिंग सपोर्ट मिलता है। रील बनाने में बहुत बढ़िया होगा
Poco F6 5G Connectivty
पोको के इस फोन में 5G,4G,3G का स्पोर्ट मिलता हैं। जो की इसमें 5G बैंड्स टोटल 14 होंगे। जिससे यह स्मार्टफोन नेटवर्किंग में काफी तगड़ा होने वाला है।
यह भी पढ़ें।
Best 5G Phone under 15000 :Xiaomi Redmi 12 5G यह स्मार्टफोन सिर्फ 13 हजार में खरीदे
Poco F6 5G Price in India
खबरों से जानकारी मिली पोको का यह स्मार्टफोन की कीमत Rs.33,999 होने वाली है। जो की 12जीबी रैम के साथ आता है। यह इसकी डेडपूल वर्जन की कीमत है। जो की काफी मस्त लग रहा है।
3 thoughts on “Poco F6 5G :Deadpool एडिशन,के साथ काफी तगड़ा बैंकपैनल,जानिए कीमत”