Motorola Moto G85 Bank offer
यह स्मार्टफोन जब लॉन्च हुआ था तब इसकी कीमत आरएस 20,999 थी,और फ्लिपकार्ट पर 3000 ऑफ चल रहा है। साथ में फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के द्वारा 5% का अनलिमिटेड कैशबैक मिलने वाला है जिससे इस फोन की कीमत 17,100 होती है।
Motorola Moto G85 Display
Motorola Moto G85 यह स्मार्टफोन 6.56 inches की pOLED स्क्रीन वाली तगड़ी डिस्प्ले दी गई है। जिसमे बेहतर पिक्चर के लिए 1080 x 2400 पिक्सल की इमेज रेजोल्यूशन दिया गया है। फोन की विजिबिल्टी अच्छी हो उसके लिए 2000 nits का तगड़ा ब्राइटनेस मिलता है। इसमें DCI-P3 कलर स्पेस देखने को मिलता है। यह फोन
120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 240 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट मिलता है। जो की पंच होल डिस्प्ले दी गई है। फोन में 401 ppi पिक्सल डेंसिटी मिलती है।
Motorola Moto G85 Camera
Motorola Moto G85 मोटो के इस स्मार्टफोन में 50MP वाइड एंगल,13MP अल्ट्रा वाइड एंगल,2MP मेक्रो लेंस मिलता है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा मिलता है जो की ओआईएस सपोर्ट करता है। बेहतर क्वालिटी वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए फोन में 1080p @ 30 एफपीएस फुल एचडी सपोर्ट मिलता है। मोटो ने फोन में 32MP फ्रंट कैमरा दिया है। जो सेल्फी के लिए बेस्ट कैमरा है।
Motorola Moto G85 Processor
Motorola Moto G85 यह स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 4 Gen3 का लेटेस्ट जेनरेशन का तगड़ा चिपसेट मिलता है। फोन में ऑक्टा कोर का सीपीयू मिलता है जो की बहुत फास्ट है। मोटो ने काफी पावरफुल प्रोसेसर के साथ मार्केट में उतारा है जिससे यह फोन दूसरे ब्रांड को कंपटीशन दे सके। यूजर के दिल में अपना जगह बनाना बहुत जरूरी होता है। यह स्मार्टफोन में एंड्रॉयड वर्जन 14 का ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है।
Motorola Moto G85 Battery
यह स्मार्टफोन की बैटरी की बात करे तो इस स्मार्टफोन में 5000 माह की बैटरी दी गई है ,जो कि यह बैटरी नॉन रिमूवेबल है इस फोन के बाहर नहीं निकाल सकते साथ में ही इस फोन में टर्बो पावर चार्जर दिया गया है।जो की एक फास्ट चार्जर है ,या 33 वाट का फास्ट चार्जर फोन को बहुत जल्दी चार्ज कर देता है,बड़ी बैटरी होने के वजह से या स्मार्टफोन एक दिन आराम से चला सकता है।
Motorola Moto G85 Connectivity
मोटरोला ने इस फोन 5G कनेक्टिविटी का सपोर्ट देता है। फोन में 5G,4G, VoLTE भी आता है। साथ में ब्लूटूथ वर्जन 5.4 , वाईफाई,एनएफसी और यूएसबी सी वर्जन 2..0 जैसे कई फीचर आते है। यह फोन काफी एडवांस है।
Motorola Moto G85 Ram & Storage
Motorola Moto G85 मोटो ने परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए फोन में 12GB रैम और 256GB स्टोरेज देता है। फोन में रैम और स्टोरेज दोनो ही काफी स्ट्रॉन्ग है जिससे यह स्मार्टफोन काफी फास्ट और रिलायबल रहेगा। इस फोन में हाइब्रिड मेमोरी कार्ड मिलता है।
Motorola Moto G85 Colour
मोटरोला के इस स्मार्टफोन में चार कलर ऑप्शन दिए गए हैं जो की इसमें से ओलिव ग्रीन सबसे बेहतर लगता है
- Olive Green
- Cobalt Blue
- Urban Grey
- Viva Magenta
Motorola Moto G85 Price In India
मोटरोला स्मार्टफोन कंपनी ने एक नया मेंबर मार्केट में उतारा है जो की दूसरे ब्रांड के पसीने छोरा देगा। यह फोन बहुत तगड़ा है। इसमें पावरफुल चिपसेट दी गई है। कैमरा के मामले में तो डीएसएलआर के बराबर फोटो खींच सकता है। मोटो ने भारत में इसकी कीमत Rs.20,999 होने की संभावना है।
Motorola Moto G85 Launch Date In India
न्यूज पोर्टल से जानकारी मिली कि मार्केट में फोन्स की डिमांड दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। स्मार्टफोन ब्रंड्स यूजर की मांग को पूरी करने की पूरी कोशिश कर रहे है। जो की कई मामले में सफल भी हुए है। उनमें से ही मोटो ने अपना नया मॉडल मार्केट में पेश किया हैं। खबरों में पता चला की Motorola Moto G85 यह स्मार्टफोन भारत में 16 जुलाई 2024 को लॉन्च हुआ था।
और देखे।
OPPO K12x :ओप्पो के नए स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन हुई लीक,यह सस्ता 5G स्मार्टफोन है
2 thoughts on “Motorola Moto G85:तगड़े फीचर के साथ लॉन्च हुआ,Qualcomm Snapdragon 4 Gen3 चिपसेट,5000 बैटरी,जाने कीमत”