सिर्फ ₹14,499 में खरीदे,CMF Phone 1,मल्टीपल केसेज के साथ,जानिए स्पेसिफिकेशंस

CMF Phone 1 Discount & Offers

नथिंग सीएमएफ स्मार्टफोन 1 एक यूनिक फोन है। जिसमे की बैक केस चेंज कर सकते है। इस फोन पर नथिंग ने डिस्काउंट दिए है,जो की 20% ऑफ चल रहा है। AU क्रेडिट कार्ड पर ₹1500 का ऑफ चल रहा है। वही साथ में ही फोन को एक्सचेंज करने पर कुछ और भी छुट मिल सकती है।यह स्मार्टफोन ₹14,499 में मिल जायेगा।

CMF Phone 1 Display

CMF Phone 1
CMF Phone 1 Display

सीएमएफ ने सुपर AMOLED स्क्रीन वाली डिस्प्ले देता है। जिसमे स्क्रीन साइज की बात करे तो 6.67 inches (16.94 cm) की बड़ी डिस्प्ले दी गई है। जो की 1080×2400 पिक्सेल की फुल एचडी रेजोल्यूशन वाली डिस्प्ले मिलती है। यह स्मार्टफोन में 120 हर्ट्ज एडेप्टिव रिफ्रेश रेट मिलता है। जो की स्क्रीन को स्मूथ बनाता है। फोन में 2000Page nits का हाई पीक ब्राइटनेस देखने को मिलता है। फोन में एचडीआर सपोर्ट करता है,जिसके साथ 1,000,000:1 की कंट्रास्ट रेश्यो मिलती है। डिस्प्ले फीचर्स में 20:9 की एस्पेक्ट रेश्यो 395 पिक्सेल डेंसिटी पीपीआई और 85.06 % फोन की बॉडी रेश्यो दिया गया है। यह स्मार्टफोन में पंच होल डिस्प्ले के साथ बेजेल लेस दिया गया है। यह डिस्प्ले मल्टी टच पर काम करती है।

CMF Phone 1 Gaming

सीएमएफ स्मार्टफोन गेमिंग के मामले में भी तगड़ा परफॉर्म करता है। जिसमे की जीएफएक्स स्कोर 3,651.0 मिलता है। वही फोन की बैटरी ड्रेन 7.0 % दी गई है। यह स्मार्टफोन गेम खेलने के बाद 12.5 % हिट होता है। फोन में अंतुतु स्कोर 642,187 मिलता हैं,जो की दूसरे प्रोसेसर से ज्यादा मिलता है। यह फोन को बुटअप होने में सिर्फ 19.0 सेकंड लगते है। यह स्मार्टफोन नथिंग फोन के कस्टम ओएस पर आधारित है। सीएमएफ फोन भी गेमिंग में किसी से कम नही रहने वाला है। 

CMF Phone 1 Processor

CMF Phone 1
CMF Phone 1 Processor

सीएमएफ स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 7300 का लेटेस्ट चिपसेट मिलता है।एंड्रॉयड वर्जन 14 के ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ नथिंग का कस्टम यूजर इंटरफेस मिलता है। यह प्रोसेसर काफी एडवांस दिया गया है। जिससे की फोन में काफी बेहतर एक्सपीरियंस मिलता है। यह फोन में ऑक्टा कोर का सीपीयू मिलता है। 2.5 गीगाजर्ट्ज के चार कोर, कोर्टेक्स A78+2 गीगाहर्ट्ज का क्वाड कोर कॉर्टेक्स A55 का स्माल कोर मिलता है। यह प्रोसेसर गेमिंग में भी अच्छा परफार्मेंस देता है। जिसके लिए इस फोन में Mali-G615 MC2 का ग्राफिक्स मिलता है।

CMF Phone 1 Camera

CMF Phone 1
CMF Phone 1 Camera

सीएमएफ ने इस स्मार्टफोन में ड्यूल कैमरा का सेटअप दिया है। 50MP रियर मुख्य कैमरा लेंस मिलता है। वही 2MP डेप्थ लेंस दिया गया है। फोन के फ्रंट कैमरा में 16MP एफ/2.0 वाइड एंगल सेल्फी लेंस मिलता है। फोन में कैमरा फीचर्स 10x डिजिटल जूम, एलईडी फ्लैश इमेज,एचडीआर, आईएसओ कंट्रोल शूटिंग मोड, ऑटो फ्लैश, फेस डिटेक्शन जैसे फीचर मिलते है। यह स्मार्टफोन में 8150 x 6150 पिक्सेल की इमेज रेजोल्यूशन दिया गया है। फोन में रियर और फ्रंट में ड्यूल वीडियो रिकार्डिंग सपोर्ट मिलता है। जो की 3840×2160 @ 30 एफपीएस 1920×1080 @ 60 एफपीएस मिलता है।वीडियो एचडीआर एक्शन मोड भी दिया गया है।

CMF Phone 1 Battery

सीएमएफ फोन 1 में 5,000 एमएएच की बड़ी बैटरी मिलती है। इसके प्रोसेसर की वजह से इसकी उल्लेखनीय बिजली दक्षता के साथ, इस फोन मे एक बार चार्ज करने पर दो दिनों तक चल सकता है।फोन में 33W फ़ास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है, जो सिर्फ़ 26 मिनट में 50% पावर देता है। इसके अलावा, हमने बैटरी हेल्थ तकनीक को लंबे समय तक चलाने के लिए विकसित किया है। हमने फोन को टेस्ट किया है। जो की यह स्मार्टफोन 15 घंटा 11 मिनट की बैटरी लाइफ देता है। फोन को चार्ज करने में 1h 3m 0s का समय लगता है। इस फोन मे 45.4 घंटे तक म्यूजिक सुन सकते है। वही 43.6 घंटा वॉइस कॉल कर सकते है। फोन में 22.6 घंटे तक यूट्यूब देख सकते है। 15.6 घंटा इंस्टाग्राम का यूज कर सकते है।

CMF Phone 1 Price In India

इंग्लैंड बेस्ड स्मार्टफोन निर्माता कंपनी नथिंग ने अपना दूसरा फोन लॉन्च किया है। जो की नथिंग का बाई प्रोडक्ट है। इस स्मार्टफोन की कीमत भारत में ₹15,999 से शुरू होती है। जिसका नाम है, सीएमएफ फोन 1 काफी यूनिक डिजाइन ,लुक के साथ आता है। जिसमे की एक तगड़ा चिपसेट लगा हुआ है। यह स्मार्टफोन में बैक केस चेंज कर सकते है।

CMF Phone 1 Launch Date In India

तथ्यों से पता चल कि नथिंग स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी भारत में अपना नया मॉडल पेश किया है। यह स्मार्टफोन भारत में 12 जुलाई 2024 को लॉन्च होगा। फोन में तगड़ा कैमरा लेंस देखने को मिलता है। सीएमएफ एक नया मॉडल पेश किया गया है। जो की यह एक 5G स्मार्टफोन है।

कुछ और जाने।

Spread the love

नमस्ते दोस्तो ! मेरा नाम Ashu Yadav है,मुझे दो साल का ब्लॉगिंग एक्सपीरियंस है।जिसमे मै Tech नीच पर ब्लॉग लिखता हूँ। इस ब्लॉग के माध्यम से मैं नए Technology के बारे में जानकारी देना चाहता हूँ। जिसका उद्देश्य नए स्मार्टफोन के बारे में लॉन्च डेट,ऑफर्स और स्पेसिफिकेशंस की पूरी जानकारी आप तक पहुंचना है।

1 thought on “सिर्फ ₹14,499 में खरीदे,CMF Phone 1,मल्टीपल केसेज के साथ,जानिए स्पेसिफिकेशंस”

Leave a Comment