Google Pixel 7a :फ्लैगशिप सिर्फ ₹34,999, Google Tensor G2 तगड़े चिपसेट के साथ

Google Pixel 7a Didcount & Offers

गूगल ने जब इसे लॉन्च किया था तब इसकी कीमत रखी गई,₹43,999.लेकिन अब इस फोन की प्राइस पर एक बड़ा डिस्काउंट दिया गया है। जो की ,₹5,999 का भरी डिस्काउंट दिया है। यही नहीं और भी कम में ले सकते है। जैसे की फ्लिपकार्ट पर बैंक डिस्काउंट अवेलेबल है। जिसमे यह फोन पर ₹3000 का कॉम्बो और बैंक डिस्काउंट मिल रहा है।

Google Pixel 7a Specifications

गूगल का अपना प्रोसेसर लगा है। जो की Android v13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है। फोन में ड्यूल कैमरा मिलता है। जो की 64 MP + 13MP का सेंसर दिया गया है। फ्रंट में 13 MP का सिंगल लेंस मिलता है।4385mAh Li-Polymer को बैटरी मौजूद है। जो की 18 W फास्ट चार्जिंग के साथ आती हैं। 6.1 inches (15.49 cm) की OLED स्क्रीन दी गई है। इसमें 8 GB रैम और 128 GB स्टोरेज मिलता है। यह चार कलर ऑप्शन के साथ आता है। Charcoal ,Coral,Sea ,Snow कलर दिए गए है।

Google Pixel 7a Processor

Google Pixel 7a
Google Pixel 7a Processor

Android v13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। फोन में Google Tensor G2 का प्रोसेसर मिलता है। यह चिपसेट गूगल का खुद का प्रोसेसर है। फोन में Titan M2 का को प्रोसेसर दिया गया है। 2.85 गीगाहर्ट्ज का ड्यूल कोर,कोर्टेक्स X1 + 2.35 का ड्यूल कोर,कोर्टेक्स A76 + 1.8 का चार कोर,कोर्टेक्सA55 का स्मॉल कोर का सीपीयू मिलता है। ग्राफिक्स के लिए GraphicsMali-G710 MP7 का ग्राफिक्स मौजूद है।

Google Pixel 7a Colour

Google pixel 7a यह स्मार्टफोन चार अलग अलग कलर के साथ आता है। इसका सी कलर फोन के लुक को ज्यादा इन्हैंस करता है।

  • Charcoal
  • Coral
  • Sea
  • Snow

Google Pixel 7a Camera

Google Pixel 7a
Google Pixel 7a Camera

Google pixel 7a में ड्यूल कैमेरा सेंसर मिलता है। 64 MP वाइड एंगल लेंस जो की 5x डिजिटल जूम देता है,और सेकेंडरी कैमरा 13 MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ आता है। फ़ोन में SensorIMX787, Exmor-RS CMOS दो सेंसर मौजूद है। इसमें 9000 x 7000 पिक्सल के इमेज रेजोल्यूशन दिए गए है। यह स्मार्टफोन 3840×2160 @ 30 fps और 1920×1080 @ 30 fps की ड्यूल वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ 5x डिजिटल जूम का फीचर मिलता है। फोन के फ्रंट में 13 MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मिलता है। जिसमे 3840×2160 @ 30 fps और 1920×1080 @ 30 fps की वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है।

Google Pixel 7a Battery

पिक्सेल के यह स्मार्टफोन में 4385 mAh ली पॉलीमर बैटरी दी गई है। जो की नॉन रिमूवेबल बैटरी है। पिक्सेल ने काफी तगड़ी बैटरी दी है। जो की एक दिन आराम से चल सकती है। इतनी बड़ी बैटरी के लिए फास्ट चार्जिंग का होना बहुत जरूरी है। यह स्मार्टफोन इस फोन में 18W फास्ट चार्जर देता है। जो की फोन को काम टाइम में फुल चार्ज कर देता है। फोन में यूएसबी टाइप सी पिन मिलती है। जो की अब यूनिवर्सल पोर्ट बन गई है।

Google Pixel 7a Ram & Storage

Google Pixel 7a
Google Pixel 7a Ram & Storage

Google pixel 7a पिक्सल स्मार्टफोन सिंगल वेरिएंट साथ आता है। 8GB रैम 128GB स्टोरेज मिलता है। फोन में LPDDR5 का रैम और UFS 3.1 का स्टोरेज मिलता है। इसमें यूएसबी ओटीजी दिया गया है।

Google Pixel 7a Display

Google Pixel 7a
Google Pixel 7a Display

Google pixel 7a फोन में 6.1 inches (15.49 cm) OLED पैनल वाली बड़ी डिस्प्ले दी गई है। जो की 1080×2400 px (FHD+) डिस्प्ले रेजोल्यूशन के साथ आती है। जिसमे 20:9 की स्क्रीन एस्पेक्ट रेश्यो के साथ 431 ppi पिक्सल डेंसिटी मिलती है। फोन में स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 81.07 % बताया गया है। यह स्मार्टफोन सेफ्टी के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 3 का प्रोटेक्शन देता है। यह फोन 90 Hz स्क्रीन रिफ्रेश रेट के साथ HDR 10 / HDR+ का सपोर्ट देता है।

Google Pixel 7a Price in India

गूगल स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने अपने फोन्स से भारतीय बाजार में अलग ही रुतबा बनाया है। फोन की कीमत ₹43,999 रुपए से शुरू होती है।। यह गूगल का एक तगड़ा स्मार्टफोन है।

Read More:

Honor Magic 6 Pro :180MP कैमरा के साथ भारत में 2 अगस्त को होगा लॉन्च,जाने कीमत

Best 5G Phone under 15000 :Xiaomi Redmi 12 5G यह स्मार्टफोन सिर्फ 13 हजार में खरीदे

Google Pixel 7a Launch Date In India

सूत्रों से पता चला कि इस स्मार्टफोन में गूगल का खुद का चिपसेट लगा है। Google Tensor G2 जो की एक पावरफुल प्रोसेसर माना जाता है। यह स्मार्टफोन 11 मई, 2023 को भारत में लॉन्च हुआ था।

 

Spread the love

नमस्ते दोस्तो ! मेरा नाम Ashu Yadav है,मुझे दो साल का ब्लॉगिंग एक्सपीरियंस है।जिसमे मै Tech नीच पर ब्लॉग लिखता हूँ। इस ब्लॉग के माध्यम से मैं नए Technology के बारे में जानकारी देना चाहता हूँ। जिसका उद्देश्य नए स्मार्टफोन के बारे में लॉन्च डेट,ऑफर्स और स्पेसिफिकेशंस की पूरी जानकारी आप तक पहुंचना है।

1 thought on “Google Pixel 7a :फ्लैगशिप सिर्फ ₹34,999, Google Tensor G2 तगड़े चिपसेट के साथ”

Leave a Comment