Google Pixel 8 Offer & Discounts
गूगल ने जब लॉन्च किया था। उस वक्त इस फोन की कीमत ₹75,999 रुपए थी। पर अभी भरी डिस्काउंट मिल रहा है।जो की यह फोन अब ₹15,000 की छूट दे रहा है। साथ कुछ बैंक ऑफर भी है। जो की ICICI बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड के जरिए, यह फोन सिर्फ ₹56,999 में मिल जायेगा।
Google Pixel 8 Specifications
गूगल पिक्सल 8 जो की एक 5G स्मार्टफोन है। यह फोन गूगल टेंसर G3 प्रोसेसर के साथ आता है। वही फोन में 6.2 inches की OLED स्क्रीन पैनल वाली डिस्पले मिलती है। 50MP+12MP के ड्यूल रियर कैमरे मिलते है। फ्रंट में 10.5MP का सेंसर दिया गया है। 4575 माह की बैटरी जो कि 27W चार्जर के साथ मौजूद है।
Google Pixel 8 Camera
गूगल पिक्सल 8 में 50 MP f/1.68 का वाइड एंगल और 12 MP f/2.2 का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस का ड्यूल कैमेरा का सेटअप मिलता है। 8150 x 6150 पिक्सल की इमेज रेजोल्यूशन के साथ 7x डिजिटल जूम आता है। 3840×2160 @ 24 fps और 1920×1080 @ 30 fps की वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट मिलता है। जिसमे मेक्रो जूम, ऑडियो जूम, स्टीरियो रिकॉर्डिंग जैसे फीचर्स मौजूद है। फ्रंट कैमरा की बात करे तो 10.5 MP f/2.2 वाइड एंगल का लेंस दिया गया है। इसमें 3840×2160 @ 24 fps की वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है। इसके कैमरे की पिक्चर क्वॉलिटी डीएसएलआर कैमरा के जैसे होती है।
Google Pixel 8 Battery
यह स्मार्टफोन में 4575mAh Li-ion की बैटरी मिलती है। यह फोन फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। जिसमे 27W फास्ट चार्जर मिलता है। जो की फोन को 30 मिनट में 50% चार्ज कर देता है। फोन में नॉन रिमूवेबल बैटरी लगी है, और इसका चार्जर टाइप सी को सपोर्ट करता है। यह एक तगड़ी बैटरी के साथ लोडेड है ,जो की एक दिन का समय आसानी से निकाल सकता है।
Google Pixel 8 Processor
Google Tensor G3 के साथ Android v14 का ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है। यह स्मार्टफोन में नोना कोर का सीपीयू मिलता है। जो की 3 गीगाहर्ट्ज का एक कोर, कोर्टेक्स X3+2.45 गीगाहर्ट्ज का चार कोर, कोर्टेक्स A715+2.15 गीगाहर्ट्ज का क्वाड कोर, कॉर्टेक्स A510 का छोटा कोर दिया गया है। यह स्मार्टफोन को–प्रोसेसर के साथ आता है। जो की Titan M2 चिपसेट के साथ आता है। यह प्रोसेसर 4nm पर बेस्ड है। साथ ही 64 बिट आर्किटेक्चर मिलता है। फोन में 8जीबी का तगड़ा रैम भी मिलता है। बेहतर गेमिंग और विजुअल के लिए फोन में Immortalis-G715 MC10 का पावरफुल ग्राफिक मिलती है।
Google Pixel 8 Ram & Storage
Google pixel 8 में दो वेरिएंट आते है। 8GB रैम 128 GB स्टोरेज और 8GB रैम 256 GB स्टोरेज के साथ आता है। जो की इस रैम को बढ़ाया जा सकता है। वही UFS 3.1 टाइप का स्टोरेज मिलता है। ज्यादा बड़े रैम और स्टोरेज से फोन की परफार्मेंस तेज़ हो जाती है।
Google Pixel 8 Display
गूगल के इस स्मार्टफोन में 6.2 inches (15.75 cm) की OLED पैनल वाली बेहतरीन स्क्रीन मिलती है। यह फोन 1080×2400 px (FHD+) का स्क्रीन रेजोल्यूशन मौजूद है, फोन में 20:9 की पिक्सल डेंसिटी और 424 ppi स्क्रीन की बॉडी रेश्यो दी गई है। पिक्सल में 120 Hz का रिफ्रेश रेट के साथ 2000 नीट्स का ब्राइटनेस दिया गया है। HDR 10 / HDR+ का सपोर्ट भी उपलब्ध है। यह डिस्प्ले Corning Gorilla Glass Victus के प्रोटेक्शन साथ आती है।जो की फोन की सुरक्षा करता है। बैजल लेस डिस्प्ले के साथ पंच होल टच स्क्रीन मौजूद है ।
Google Pixel 8 Connectivity
गूगल पिक्सल 8 स्मार्टफोन 5G सपोर्ट के साथ आता है। जिसमे इक्कीस 5G बैंड्स लगे हुए है। फोन में जीपीएस ग्लोनास भी आता है। वही NFC जो की tap to pay करने के लिए होता है।
Google Pixel 8 Price In India
खबरें मिली कि यह स्मार्टफोन भारत में 4 अक्टूबर को लॉन्च हुआ था। जो की एंड्रॉयड वर्जन 14 पर आधारित है। वही गूगल टेंसर G3 का चिपसेट मिलता है। जो की बहुत पावरफुल प्रोसेसर माना जात है। इसकी डिजाइन भी काफी खूबसूरत है।
Google Pixel 8 Launch Date In India
गूगल पिक्सल जब लॉन्च हुआ था,तब इसकी कीमत ₹75,999 रुपए रखी गई थी। जो की तगड़े प्रोसेसर के साथ आता है। यह स्मार्टफोन वॉटरप्रूफ के साथ आता है। जिससे फोन को पानी में गिरने से कोई फरक नहीं पड़ने वाला है।
कुछ और भी पढ़ें।
1 thought on “Google Pixel 8 :सस्ता हुआ Google Tensor G3 चिपसेट वाला फोन,जानिए क्या है खूबियां”