Google Pixel 9 Pro :गूगल टेंसर G4 चिपसेट के साथ भारत में शुरू हो गई प्री–ऑर्डर,जानिए स्पेसिफिकेशंस और कीमत

Google Pixel 9 Pro Specifications

यह स्मार्टफोन में गूगल टेंसर G4 का प्रोसेसर मिलता है। वही स्मार्टफोन में 6.3 इंचेज की फुल एचडी प्लस आईटीपीओ ओल्ड डिस्प्ले मिलती है। जो की या डिस्प्ले 120 हर्टज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। फोन में 4700 एम की बड़ी बैटरी दी गई है। 50MP+48MP+48MP का रियर कैमरा लेंस मिलता है। वही फोन के फ्रंट में 42 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है।

Google Pixel 9 Pro Processor

Google Tensor G4 का प्रोसेसर मिलता है। यह स्मार्टफोन एंड्रायड वर्जन 14 पर आधारित है।जो की गूगल का खुद का प्रोसेसर है ,और यह एक एडवांस वर्जन प्रोसेसर है, जो की हाल ही में लॉन्च किया गया है। यह प्रोसेसर सिर्फ प्रीमियम फोन के साथ आता है। फोन में ऑक्टा कोर का सीपीयू मिलता है। जिस्म की 3.1 गीगाहर्ट्ज़ का सिंगल कोर , कोर्टेक्स X4+2.6 गीगाहर्ट्ज़ का ट्री कोर , कोर्टेक्स A720 + 1.92 गीगाहर्ट्ज़ का क्वाड कोर, कॉर्टेक्स A520 का छोटा कोर मिलता है। यह स्मार्टफोन में को– प्रोसेसर भी मिलता है।जो की Titan M2 के चिपसेट के साथ आता है। सिर्फ कुछ गिने चुने फोन ही को– प्रोसेसर देते है। यह स्मार्टफोन आर्किटेक्चर 64 बीट और 4nm प्रोसेसर फैब्रिकेशन के साथ आता है। गूगल ने या प्रोसेसर गेमिंग को बेहतर करने के लिए बनाया है। जिससे कि कई ब्रांड को टक्कर देने वाला है।

Google Pixel 9 Pro Ram & Storage

गूगल ने इस स्मार्टफोन में 16GB रैम और 256GB स्टोरेज दिया है। जिसमे की LPDDR5X का लेटेस्ट जेनरेशन रैम मिलता है। वही UFS 3.1 का स्टोरेज मिलता है। यह स्मार्टफोन में यूएसबी ओटीजी का भी सपोर्ट मिलता है।

Google Pixel 9 Pro Display

Google Pixel 9 Pro
Google Pixel 9 Pro Display

यह स्मार्टफोन में LTPO OLED स्क्रीन दी जाती है। जिस्म की 6.3 इंचेज की एक बड़ी डिस्पले साइज मिलती है। जिसमें वीडियो स्ट्रीमिंग गेमिंग की परफॉर्मेंस बहुत तगड़ी होने वाली है क्योंकि अब बड़ी डिस्प्ले दी गई है। इस फोन में 20:9 एस्पेक्ट रेशों मिलता है वहीं पर या फोन 497 पिक्सल डेंसिटी पीपीआई पर आधारित है। फोन की कुल बॉडी रेश्यो देखा जाए तो 87.1% मिलता है। फोन की सुरक्षा के लिए या स्मार्टफोन गोरिल्ला ग्लास विक्टर 2 का प्रोटेक्शन देता है, जिससे कि फोन गिरने से डिस्प्ले ना टूटे और फोन सुरक्षित रहे। यह स्मार्टफोन में बेजेल लेस डिस्प्ले के साथ पंच होल कैमरा दिया गया है। जो की डिस्प्ले के मिडिल में होता है। बाहर की लाइटिंग कंडीशन में फोन को अच्छे से उसे करने के लिए इस फोन में 3000 नीड्स का हाई पीक ब्राइटनेस दिया गया है। यह स्मार्टफोन में HDR 10 / HDR+प्लस का सपोर्ट मिलता है, जिस की वीडियो स्ट्रीमिंग गेमिंग वगैरह में क्वालिटी बहुत बेहतरीन मिलती है। फोन 128 रिफ्रेश रेट पर काम करता है, जिससे कि फोन में स्क्रोलिंग स्मूदनेस बहुत ही बेहतरीन मिलती है।

Google Pixel 9 Pro Connectivity

इस स्मार्टफोन में 5G का कनेक्टिविटी दिया गया है। जो की फोन में एक्किश बैंड्स मिलते है। ब्ल्यूटूथ वर्जन 5.3 का सपोर्ट मिलता है। वही ग्लोनास का जीपीएस दिया हुआ है। फोन में 3.2 का मास स्टोरेज,यूएसबी चार्जिंग मिलता है।

Google Pixel 9 Pro Camera

Google Pixel 9 Pro
Google Pixel 9 Pro Camera

वनप्लस ने इस स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा का सेटअप दिया है। जो की 50 मेगापिक्सल एफ /1.68 एपर्चर वाइड एंगल कैमरा लेंस मिलता है। वही स्मार्टफोन में जो सेकेंडरी कैमरा दिया गया है वह 48 मेगापिक्सल एफ 1.7 एपर्चर अल्ट्रा वाइड एंगल के साथ आता है। स्मार्टफोन के फ्रंट में 42 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन में जो लास्ट कैमरा मिलता है वह 48 मेगापिक्सल एफ/2.8 एपर्चर टेलीफोटो लेंस दिया गया है। जिसका प्रयोग ज्यादातर छोटी चीजों को कैप्चर करने में किया जाता है मिनिमम से मिनिमम चीज को कैप्चर किया जा सकता है। फोन में कुछ कैमरा पिक्चर दिए गए हैं जैसे की 30x डिजिटल जूम और 5x ऑप्टिकल जूम जो की जूम करने के लिए प्रयोग किया जाता है काफी बेहतर रिजल्ट प्रोवाइड करता है। ऑटो फोकस,फेस डिटेक्शन,लेजर ऑटो फोकस और ओआईएस का सपोर्ट मिलता है। फोन में डुअल एलईडी फ्लैश, एक्स्पोज़र कंपनसेशन आइसो कंट्रोल शूटिंग मोड,हाई डायनेमिक रेंज मोड और माइक्रो मोड मिलता है।फोन में 8150×6150 पिक्सल का इमेज रेजोल्यूशन दिया गया है जो की पिक्चर क्वालिटी को डिफाइन करता है। यह स्मार्टफोन में 7680×4320 @ 30 एफपीएस 3840×2160 @ 60 एफपीएस 1920×1080 @ 240 एफपीएस के थ्री वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है।

Google Pixel 9 Pro Battery

Google Pixel 9 Pro
Google Pixel 9 Pro Battery

गूगल पिक्सल में इस स्मार्टफोन में 4700 माह की बैटरी दिया है।यह बैटरी Li –ion टाइप की है। जो की काफी बड़ा ब्रांड है। फोन में क्विक फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है, वही इस स्मार्टफोन में 27 वाट का फास्ट चार्जर मिलता है। जो कि फोन को 30 मिनट में 55% चारज करता है। इस स्मार्टफोन में वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट मिलता है। जिससे कि बिना फोन को प्लगइन किया फोन के ऊपर चार्जर को रखकर फोन चार्ज किया जा सकता है। हालांकि आप बहुत धीरे होता है, आजकल या हर फोन में आ रहा है।

Google Pixel 9 Pro Launch Date In India

गूगल ने अपना नया मॉडल भारत में पेश किया है। यह स्मार्टफोन की लॉन्च डेट की बात की तो को लॉन्च होगा। जो की गूगल पिक्सल 9 प्रो के नाम से जाना जाता है।

Google Pixel 9 Pro Price In India

गूगल पिक्सल ने अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन लॉन्च किया है। जिसकी कीमत की बात करें तो Rs.109,999 के करीब होने वाली है। यह स्मार्टफोन में लेटेस्ट जेनरेशन प्रोसेसर मिलता है।

और पढ़े

Spread the love

नमस्ते दोस्तो ! मेरा नाम Ashu Yadav है,मुझे दो साल का ब्लॉगिंग एक्सपीरियंस है।जिसमे मै Tech नीच पर ब्लॉग लिखता हूँ। इस ब्लॉग के माध्यम से मैं नए Technology के बारे में जानकारी देना चाहता हूँ। जिसका उद्देश्य नए स्मार्टफोन के बारे में लॉन्च डेट,ऑफर्स और स्पेसिफिकेशंस की पूरी जानकारी आप तक पहुंचना है।