Infinix Zero 40 5G :108 MP कैमरे के साथ भारत में लॉन्च हुआ इंफिनिक्स का तगड़ा स्मार्टफोन, वायरलेस चार्जर के साथ

Infinix Zero 40 5G Specifications

मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 अल्टीमेट का तगड़ा प्रोसेसर मिलता है।  वही फोन के रियर कैमरे में 108 मेगापिक्सल प्लस 50 मेगापिक्सल प्लस 2 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा दिया गया है ,वही फोन के फ्रंट में 50 मेगापिक्सल कैमरा मिलता है, 5000 माह की बैटरी की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 5000 माह की तगड़ी बैटरी दी गई है ,इस स्मार्टफोन में 6.7 इंचेज की एमोलेड कर्व डिस्प्ले मिलती है। यह एक 5G स्मार्टफोन है जिसमें 14 5G बैंड्स मिलते हैं जो कि नेटवर्क स्पीड को बहुत बेहतरीन रखने वाले हैं। यह स्मार्टफोन में जीपीएस दिया गया है।

Infinix Zero 40 5G Processor

Infinix Zero 40 5G
Infinix Zero 40 5G Processor

इंफिनिक्स के इस स्मार्टफोन में Mediatek Dimensity 8200 Ultimate का तगड़ा प्रोसेसर दिया गया है। जो कि इसमें ऑक्टा कोर का सीपीयू मिलता है ऑक्टा कोर 3.1 गीगाहर्टज का सिंगल कोर कोरटेक्स a78 + 3 गीगाहर्टज का 3 कोर कोरटेक्स a78 + 2 गीगाहर्टज का क्वाड कोर वही कोरटेक्स a55 का छोटा कोर मिलता है। यह प्रोसेसर 4एनएम फैब्रिकेशन के साथ आता है। जिसमे 64 बिट आर्किटेक्चर मिलता है। इस स्मार्टफोन में बेहतर विजुअल एंड गेमिंग के लिए तगड़ा ग्राफिक दिया गया है जो की Mali-G610 MC6 का ग्राफिक्स मिलता है।

Infinix Zero 40 5G Display

Infinix Zero 40 5G
Infinix Zero 40 5G Display

फोन में AMOLED कर्व्ड डिस्पले दी गई है। जिसकी स्क्रीन साइज की बात करे तो 6.78 inches (17.22 cm) की बड़ी डिस्प्ले वाली स्क्रीन मिलती है। यह स्मार्टफोन में 1080×2436 पिक्सल की फुल एचडी प्लस तगड़ी डिस्प्ले दी गई है। जिसका काम है,पिक्चर क्वालिटी को दर्शाना। फोन की सुरक्षा को ध्यान ने रखते हुए ,यह स्मार्टफोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 5 का प्रोटेक्शन मिलता है। एक स्मार्टफोन में 393 पीपीआई पिक्सल डेंसिटी मिलती है। यह स्मार्टफोन 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट पर काम करता है। जो की बहुत फास्ट और स्मूथ चलता है। फोन की कुल बॉडी रेश्यो 89.35% मिलती है। यह फोन पंच होल कैमरा के साथ आता है।

Infinix Zero 40 5G Camera

Infinix Zero 40 5G
Infinix Zero 40 5G Camera

इंफिनिक्स ने इस स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा का सेटअप दिया है जिस्म की 108 मेगापिक्सल वाइड एंगल प्राइमरी लेंस मिलता है जो की बहुत पावरफुल कैमरा दिया गया है ,वहीं 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया गया है,और 2 मेगापिक्सल डेप्थ कैमरा मिलता है। इस स्मार्टफोन में 12000×9000 पिक्सल की इमेज रेजोल्यूशन दी गई है। फोन के फ्रंट कैमरे की बात करें तो इसमें 50 मेगापिक्सल वाइड एंगल लेंस दिया गया है जो की वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए बेहतरीन कैमरा दिया गया है। कैमरा फीचर की बात करें तो डिजिटल जूम ,ऑटो फ्लैश, फेस डिटेक्शन, टच टू फॉक्स जैसे फीचर्स मिलते हैं। 3840×2160@60 एफपीएस की वीडियो रिकॉर्डिंग मिलती है।

Infinix Zero 40 5G Ram & Storage

इस स्मार्टफोन की रैम और स्टोरेज की बात करें तो इसमें 12 जीबी का राइम 256 जीबी का स्टोरेज मिलता है साथ ही 12जीबी रैम के साथ 512 जीबी का स्टोरेज दिया गया है। इस फोन में मेमोरी एक्सपेंड का ऑप्शन नहीं दिया गया है। यह स्टोरेज UFS 3.1 के साथ आता है। इसमें यूएसबी ओटीजी का सपोर्ट दिया गया है।

Infinix Zero 40 5G Battery

5000 mah की तगड़ी बैटरी के साथ आता है। जिसमें लिथियम पॉलीमर की बैटरी मिलती है।यह जो बैटरी दी गई है इसे हम बाहर नहीं निकाल सकते इस स्मार्टफोन में वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट दिया गया है। फोन को चार्ज करने के लिए 45 वाट का तगड़ा चार्ज दिया गया है, जो कि फोन को 25 मिनट में 60% चार्ज कर देता है

Infinix Zero 40 5G Launch Date In India

इंफिनिक्स मोबाइल कंपनी ने अपना नया स्मार्टफोन भारत में पेश किया है जो की 21 सितंबर 2024 को लॉन्च होगा और यह बजट में बहुत तगड़ा 5G स्मार्टफोन होने वाला है जिसमें काफी तगड़े तगड़े फीचर दिए गए हैं।

Infinix Zero 40 5G Price In India

इंफिनिक्स स्मार्टफोन निर्माता कंपनी भारत में एक नया मॉडल पेश किया है जो की जिसकी कीमत 27,999 रुपए होने वाली है। यह स्मार्टफोन बहुत तगड़ा फोन होने वाला है।

और भी देखे।

 

Spread the love

नमस्ते दोस्तो ! मेरा नाम Ashu Yadav है,मुझे दो साल का ब्लॉगिंग एक्सपीरियंस है।जिसमे मै Tech नीच पर ब्लॉग लिखता हूँ। इस ब्लॉग के माध्यम से मैं नए Technology के बारे में जानकारी देना चाहता हूँ। जिसका उद्देश्य नए स्मार्टफोन के बारे में लॉन्च डेट,ऑफर्स और स्पेसिफिकेशंस की पूरी जानकारी आप तक पहुंचना है।

2 thoughts on “Infinix Zero 40 5G :108 MP कैमरे के साथ भारत में लॉन्च हुआ इंफिनिक्स का तगड़ा स्मार्टफोन, वायरलेस चार्जर के साथ”

Leave a Comment