Motorola Edge 50 Neo Display
फोन में Color OLED वाली डिस्प्ले मिलती है।जो की 1B कलर के साथ आती है। जिसमे 6.4inches की बड़ी साइज दी गई है। इस स्मार्टफोन में 1256 x 2760 पिक्सेल की इमेज रेजोल्यूशन दिया गया है। यह स्मार्टफोन 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट पर काम करता है। जिसमे की 20:9 की एस्पेक्ट रेश्यो मिलती है। वही 460 पीपीआई की पिक्सल डेंसिटी मिलती है। फोन की कुल बॉडी रेश्यो 72% है। यह स्मार्टफोन में डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का सपोर्ट मिलता है।
Motorola Edge 50 Neo Camera
50 मेगापिक्सल 1/1.5 मल्टी डायरेक्शनल वाइड एंगल लेंस प्राइमरी कैमरा मिलता है। सेकेंडरी कैमरा 10 मेगापिक्सल एफ/2 एपर्चर ओस के साथ 3X ऑप्टिकल जूम मिलता है। फोन में जो तीसरा कैमरा है वह 13 मेगापिक्सल एफ/2.2 अल्ट्रा वाइड की ऑटो फोकस लेंस मिलता है। फोन में कैमरा फीचर एचडी आर पैनोरमा साथ में 4K @ 30 fps UHD, 1080p @ 30 fps FHD ड्यूल वीडियो रिकार्डिंग सपोर्ट करता है। यह कैमरा 4K प्लस फुल एचडी वीडियो रिकॉर्ड करता है। इस स्मार्टफोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल एप्स / 2.4 वाइड एंगल सेल्फी कैमरा लेंस मिलता है। जिस्म भी 4K प्लस अल्ट्रा एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग की सपोर्ट मिलती है।
Motorola Edge 50 Neo Processor
फोन में एंड्रॉयड वर्जन 14 का ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है। जो की माई यूआई का कस्टम यूजर इंटरफेस मिलता है। इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 का चिपसेट मिलता है। जो की एक एडवांस्ड प्रोसीजर है जिसमें ऑक्टा कोर का सीपीयू मिलता है और साथ में 2.5 जीएचजेड का बड़ा कर और 4X 2.5 जीएचजेड कोरटेक्स a78 और 4 एक 2.2 जीएचजेड और कोरटेक्स a55 का छोटा कर मिलता है। फोन में बेहतर विजुअल और गेमिंग के लिए ग्राफिक दी गई है जो की माली जी 615 mc2 के साथ आती है।
Motorola Edge 50 Neo Battery
फोन में 4310 एम की बैटरी मिलती है जो की लियोन की बैटरी है इस फोन में जो बैटरी लगी है वह नॉन रिमूवेबल बैटरी है जिसको बाहर नहीं निकाल सकते फोन को चार्ज करने के लिए फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है फोन की चार्जिंग की बात करें तो 68 वॉट फास्ट चार्जिंग मिलती है साथ में वायरलेस चार्जिंग 15 वाट की दी गई है इस स्मार्टफोन ने यूजर के लिए पर्याप्त बैटरी दी है और साथ में एक तगड़ा चार्ज भी दिया है जिससे कि फोन बहुत जल्दी चार्ज हो जाता है और जो बैटरी है वह एक दिन आराम से निकल सकती है।
लेटेस्ट जानकारी:
1 thought on “Motorola Edge 50 Neo:पेश किया मीडियाटेक 7300 चिपसेट,32MP सेल्फी कैमरा,4310 माह की बैटरी के साथ तगड़ा फोन”