Nothing Phone 2 Discount & Offers
नथिंग फोन 2 पर भरी डिस्काउंट मिल रहा है। जो की फ्लिपकार्ट पर 28% ऑफ दे रहा है। वही ICICI बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड द्वारा ₹2000 की छूत मिल रही है। जिससे इस फोन की कीमत ₹33,999 रुपए। पुराना फोन एक्सचेंज करने पर भी यह स्मार्टफोन और भी सस्ता हो जाता है।
Nothing Phone 2 Processor

इस स्मार्टफोन में कॉल कम स्नैपड्रैगन 8 प्लस जेन 1 का चिपसेट दिया गया है। जिसमें ऑक्टा कोर का सीपीयू मिलता है। 3 गीगाहर्ट्ज का सिंगल कोर कोरटेक्स X2 + 2.5 गीगाहर्ट्ज का 3 कर कोरटेक्स a71 0 + 1.8 गीगाहर्ट्ज का क्वाड कोर कोरटेक्स ए 510 का छोटा कोर मिलता हैं। यह स्मार्टफोन 64 बीट आर्किटेक्चर पर आधारित है। यह प्रोसेसर फोन 4nm फैब्रिकेशन पर चलता है। नथिंग में इस फोन में Adreno 730 का ग्राफिक्स दिया है। स्मार्टफोन में एंड्रॉयड वर्जन 13 का ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है। इस स्मार्टफोन में नथिंग ओस का यूआई मिलता है।
Nothing Phone 2 Ram & Storage
इस स्मार्टफोन में दो वेरिएंट आते हैं। जो की 8GB 128GB रैम और 12gb 256 जीबी की स्टोरेज दी गई। फोन में LPDDR5 का रैम मिलता है। वही फोन में UFS 3.1 का स्टोरेज मिलता है। इस फोन में यूजर के लिए पर्याप्त स्टोरेज दिया गया है।
Nothing Phone 2 Display

नथिंग के फ्लैगशिप स्मार्टफोन में LPTO AMOLED वाली डिस्पले दी गई है। जो की 6.7 inches की बड़ी डिस्प्ले मिलती है।यह स्मार्टफोन में 1080×2412 पिक्सेल रेजोल्यूशन दिया गया है। यह डिस्प्ले फुल एचडी प्लस मिलती है। इसमें 20:9 की एस्पेक्ट रेश्यो दिया गया है। फोन की सुरक्षा के लिए इस स्मार्टफोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास वर्जन 5 आता है। यह डिस्प्ले पंच होल कैमरा के साथ आती है, जो की बेजेल लेस डिस्प्ले है। इस स्मार्टफोन में 1600 nits की हाई पीक ब्राइटनेस मिलती है जो की लाइटिंग कंडीशन में बेहतर परफॉर्म करता है। फोन में HDR 10 / HDR+ का सपोर्ट मिलता है। वही यह स्मार्टफोन 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट पर काम करता है।
Nothing Phone 2 Gaming
इस फोन की परफॉर्मेंस टेस्ट करने के बाद अंतूतू स्कोर 1,195,555 मिलता है। जिसका भूत अप टाइम 14.0 सेकंड मिलता है। नथिंग फोन 2 की गेमिंग परफॉर्मेंस टेस्ट करने के बाद इस फोन में जीएफएक्स स्कोर 3708.0 मिलता है। वही गेम खेलने के बाद जो बैट्री ड्रेन होती है वह 4% होती है। हीटिंग की बात करें तो 19.4% का हिट प्रोड्यूस करता है। वैसे देखा जाए तो बेहतर परफॉर्मेंस देता है गेमिंग में जो की एक फ्लैगशिप फोन है।
Nothing Phone 2 Camera

नथिंग के इस स्मार्टफोन में डुअल कैमरा का सेटअप मिलता है। जिसमें 50 मेगापिक्सल एफ/2.2 अल्ट्रा वाइड एंगल प्राइमरी लेंस दिया गया है। वही सेकेंडरी कैमरा 50 मेगापिक्सल बीएफ / 2.2 अल्ट्रा वाइड लेंस दिया गया है। इस फोन मे 8150 x 6150 की इमेज रेजोल्यूशन मिलता है। फोन में कैमरा फीचर्स पिक्सल सेटिंग एक्स्पोज़र कंपनसेशन आइसो कंट्रोल शूटिंग मोड्स कंटीन्यूअस शूटिंग हाई डायनेमिक रेंज मोड माइक्रो मोड डिजिटल जूम ऑटो फ्लैश कस्टम वायरमार्क फेस डिटेक्शन जैसे फीचर दिए गए हैं। फोन में डुअल वीडियो रिकॉर्डिंग का सपोर्ट मिलता है। जो की 3840×2160 @ 60 fps1920×1080 @ 60 fps दी गई है। फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल एफ/2.45 वाइड एंगल सेल्फी कैमरा दिया है।
Nothing Phone 2 Battery

नथिंग फोन 2 में 4700 माह की बैटरी दी गई है। जो की Li- ion की नॉन रिमूवेबल बैटरी मिलती है। इस स्मार्टफोन को चार्ज करने के लिए फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। फोन में 45 वाट का फास्ट चार्ज दिया गया है जो की स्मार्टफोन को 55 मिनट में 100% चार्ज कर देता है। फोन की बैट्री टेस्ट करने पर इसकी जो बैटरी लाइफ मिलती है वह 17 घंटा 19 मिनटहै। वही चार्जिंग टेस्ट करने पर 20% से 100% तक 59 मिनट में चार्ज कर देता है। यूजर के लिए काफी फायदेमंद होगा क्योंकि उनकी बहुत सारी टाइम बचाएगा।
Nothing Phone 2 Price In India
स्मार्टफोन की कीमत भारत में ₹35,999 से शुरू होती है जो की 8GB 128 जीबी वेरिएंट की प्राइस है। वही नथिंग फोन 2 की जो 12 बीबी 256 जीबी वेरिएंट है उसकी कीमत ₹38,999 रुपए है।
Nothing Phone 2 Launch Date In India
न्यूज पोर्टल से जानकारी मिली कि नथिंग में अपना फ्लैगशिप फोन भारत में 21 जुलाई 2023 को लांच किया था। जो की यह स्मार्टफोन नथिंग फोन वन का सक्सेसर है। यह काफी प्रीमियम नजर आता है। जिसमें काफी पावरफुल प्रोसेसर लगा हुआ है।
यह भी देखें।
2 thoughts on “Nothing Phone 2 मिल रहा भरी डिस्काउंट ग्लिफ लाइट ,वायरलेस चार्जिंग के साथ,जानिए कीमत”