OPPO A59 5G Discount & Offers
ओप्पो ने अपने इस स्मार्टफोन पर ₹4000 की छूट दे रहा है। वही बैंक भी 5% ऑफ दे रहे,अगर फोन को एक्सचेंज करे तो वहा भी कुछ बड़े एक्सचेंज मानी मिलेगी। जिससे यह फोन की कीमत ₹13,499 हो जाती है।
OPPO A59 5G Display
IPS एलसीडी स्क्रीन वाली डिस्प्ले मिलती है। जो की 6.56 inches (16.66 cm) की काफी बड़ी डिस्प्ले दी गई है। रिजॉल्यूशन से स्क्रीन क्वालिटी का पता चलता है। जो की फोन में किस क्वालिटी का इमेज दिखा सकती है।यह स्मार्टफोन में स्क्रीन रेजोल्यूशन 720×1612 पिक्सेल एचडी प्लस दिया गया है। एस्पेक्ट रेश्यो फोन में निर्धारित करता है की देखने वाली स्क्रीन पर कैसे फिट होगा। फोन में 20:9 का एस्पेक्ट रेश्यो मिलती है। वही फोन में 269 की पिक्सल डेंसिटी दी गई है। यह स्मार्टफोन में बेसेल लेस डिस्प्ले दी गई है। यह स्मार्टफोन में 750 nits हाई पीक ब्राइटनेस देखने को मिलता है। फोन को 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट मिलता है। जो की ये मापता है की डिस्प्ले सेकंड में कितनी बार रिफ्रेश हो सकती है। इस स्मार्टफोन की बॉडी रेश्यो 89.8 % मिलती है।
OPPO A59 5G Ram & Storage
ओप्पो ने इसमें दो वेरिएंट दिए हैं। जो की 4/128GB और 6/128GB रैम और स्टोरेज मिलता है। रैम और स्टोरेज का प्रयोग फोन में डाटा स्टोर और मोबाइल एप्लीकेशन स्टोर फाइल ,वीडियो को स्टोर किया जाता है।
OPPO A59 5G Processor
चिपसेट MediaTek Dimensity 6020 का तगड़ा प्रोसेसर मिलता है।फोन कस्टम यूजर इंटरफेस कलर ओएस पर आधारित है। जो की एंड्रॉयड वर्जन 13 का सपोर्ट दिया जाता है। जो की ऑक्टा कोर सीपीयू पर बेस्ड है। यह चिपसेट बहुत खास दिया गया है। जिसमे की 2.2 गीगाहर्ट्ज का डबल कोर, कोर्टेक्स A76+2 गीगाहर्ट्ज कोर,हेक्सा कोर, कोर्टेक्स A55 का स्माल कोर मिलता है। यह प्रोसेसर 64 बिट आर्किटेक्चर पर आधारित है। जो की 7nm चिपसेट के साथ आता है। फोन में एक पावरफुल प्रोसेसर दिया गया है। जो की गेमिंग को भी बेहतर एक्सपीरियंस देता है। यह स्मार्टफोन अपने साथ GraphicsMali-G57 MC2 का तगड़ा ग्राफिक्स दिया गया है।यह फोन इसलिए प्रयोग किया जाता है, कि स्मार्टफोन में गेमिंग और वीडियो स्ट्रीमिंग को बेहतर कर सके।
OPPO A59 5G Battery
5000 माह की मॉन्स्टर बैटरी मिलती है। जो की स्मार्टफोन को एक दिन का पूरा बैकअप दे सकती है। फोन में Li–Polymer की बैटरी दी गई है। जो की नॉन रिमूवेबल बैटरी लगी हुई है। यह स्मार्टफोन क्विक चार्जिंग को सपोर्ट करता है। जिसमे की 33W सुपर वूक चार्जर दिया गया है। जो की 52% सिर्फ 30 मिनट में चार्ज कर देता है। फोन में यूएसबी टाइप सी मिलती है। फोन में बड़ी बैटरी के कई फायदे है ,जैसे की लंबे समय तक गेमिंग और वीडियो स्ट्रीमिंग कर सकते है।
OPPO A59 5G Camera
13MP एफ/2.2 अपर्चर लेंस प्राइमरी कैमरा मिलता हैं। 2MP एफ/2.4 अपर्चर का वाइड एंगल लेंस मिलता है। ओप्पो ने इस डिवाइस में ड्यूल कैमरा का सेटअप दिया है। जो की यह रियर कैमरा में आते है। वही फ्रंट कैमरा की बात करे तो 8MP एफ/2.0 स्पर्चर के साथ आता है। यह स्मार्टफोन में 4128 x 3096 की इमेज रेजोल्यूशन मिलता है। जो की इमेज की क्वालिटी को दर्शाता है। ओप्पो के यह स्मार्टफोन में 1920×1080 @ 30 एफपीएस और 1280×720 @ 30 एफपीएस की फ्रंट और रियर कैमरा की वीडियो रिकार्डिंग सपोर्ट मिलता है। फोन में कैमरा फीचर्स, एलईडी फ्लैश इमेज, आईएसओ कंट्रोल शूटिंग मोड, कंटिनियस शूटिंग,हाई डायनामिक रेंज मोड , डिजीटल जूम,फेस डिटेक्शन जैसे कई फीचर्स मौजूद है। जो की फोन को बेहतर बनाते है।
OPPO A59 5G Connectivity
यह स्मार्टफोन 5G कनेक्टिविटी के साथ आता है। जो की इस फोन में 7 बैंड्स दिए गए है। फोन में वाईफाई 5 वर्जन,ब्ल्यूटूथ वर्जन 5.3 दिया गया है। ग्लोनास का जीपीएस मिलता है। फोन में एनएफसी नही मिलता है। लेकिन मास स्टोरेज, यूएसबी चार्जिंग जरूर मिलता है।
OPPO A59 5G Launch Date In India
सूत्रों के खबर मिली कि ओप्पो स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने भारत में एक अनोखा मॉडल पेश किया है। जो की बजट स्मार्टफोन है ,यह स्मार्टफोन भारत में 25 दिसंबर 2023 को लॉन्च हुआ था। जो की एक बड़े प्रोसेसर के साथ आता है। फोन की डिजाइन काफी बढ़िया बनाया गया है। यह स्मार्टफोन काफी हाइप बना रखा है।
OPPO A59 5G Price In India
चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो के इस स्मार्टफोन की कीमत ₹ से शुरू होती है। जो की फोन में काफी बेहतर प्रोसेसर देखने को मिलता है। यह स्मार्टफोन कैमरे के लिए जाना जाता है। क्योंकि फोन बेस्ट कैमरा ऑफर करता है। जो की सेल्फी और वीडियो के लिए उत्तम माना जाता है।
कुछ और देखे।
2 thoughts on “OPPO A59 5G स्मार्टफोन मिल रहा पहले से बहुत कम कीमत में ,जाने फीचर्स और कीमत”