OPPO K12x Processor
MediaTek Dimensity 6300 का तगड़ा चिपसेट मिलता है। जो की एक स्ट्रॉन्ग प्रोसेसर है। जिसमे एंड्रॉयड वर्जन 14 का सपोर्ट मिलता है। यह फोन में ऑक्टा कोर का सीपीयू मिलता है जिसमे 3.1 गीगाहर्ट्ज सिंगल कोर, कॉर्टेक्स A78 + 3 का ट्री कोर, कॉर्टेक्स A78 + 2 गीगाहर्ट्ज़ का क्वाड कोर और कोर्टेक्स A55 का छोटा कोर मिलता है। गेमिंग को बेहतर करने के लिए इसमें Mali-G57 MC2 का ग्राफिक्स मिलता है।
OPPO K12x Display
फोन की डिस्प्ले की बात करे तो इसमे LCD पैनल वाली डिस्प्ले दी गई है। जो की 6.67 inches (16.94cm) की बड़ी डिस्प्ले मिलती हैं। जिसमे पिक्चर क्वॉलिटी को बेस्ट देने के लिए 720×1604 पिक्सेल की फुल एचडी का डिस्प्ले रेजोल्यूशन दिया गया है। इसके ब्रांड ने फोन की माप की है जो की टोटल 89.90% स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो मिलती है। यह फोन में 1300 nits का स्क्रीन ब्राइटनेस दिया गया है। जो की धूप में विजुअल अच्छा दिखता है। फोन की स्क्रॉल को बेहतर बनाने के लिए इसमें 120 हर्ट्ज का बड़ा रिफ्रेश रेट मिलता है। फोन की डिस्प्ले हर मामले में बढ़िया है।
OPPO K12x Camera
यह स्मार्टफोन में ड्यूल कैमेरा लेंस मिलता है। जो की 32 का तगड़ा कैमरा दिया गया है। साथ में 2MP डेप्थ कैमरा लेंस दिया गया है। फोन की पिक्चर क्वॉलिटी को अच्छा बनने के लिए इसमें S5KHM6, ISO-CELL कैमरा लेंस मिलते है। जिसमे 6500×4920 पिक्सल की इमेज रेजोल्यूशन देखने को मिलता है। जो की ड्यूल वीडियो रिकार्डिंग सपोर्ट करता है। 1280×720 @ 30 एफपीएस और 1920×1080 @ 30 एफपीएस। फ्रंट में यह स्मार्टफोन 8 MP का सिंगल प्राइमरी लेंस दिया है। सेल्फी कैमरा में भी 1920×1080 @ 30 एफपीएस और 1280×720 @ 30 एफपीएस की वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है।
OPPO K12x Battery
फोन 51000 माह की तगड़ी बैटरी दिया है। जो की एक दिन तो आराम से निकाल लेगी। बड़ी बैटरी को चार्ज करने के लिए फास्ट चार्जर की भी जरूरत होती है। जो की फोन में 45W का फास्ट चार्जर दिया है। जो कुछ ही समय में बैटरी को फुल चार्ज कर देगा।
OPPO K12x Ram & Storage
यह स्मार्टफोन में 6GB रैम और 128 GB स्टोरेज मिलता है। इसमें LPDDR5X का रैम दिया है जो की बहुत तगड़ा होता है। UFS 3.1 का अपग्रेडेड वर्जन स्टोरेज दिया हुआ है। जो की काफी डाटा को स्टोर करता है। इसमें यूएसबी ओटीजी भी आती है।
OPPO K12x Launch Date In India
खबरों की माने तो ओप्पो ने अपना का तगड़ा फोन पेश किया हुआ। जो की 5g में फास्ट है। यह स्मार्टफोन भारत में 21 सितंबर में सेल स्टार्ट होगा।
OPPO K12x Price In India
यह स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है। जो की भारतीय बाजार में तहलका मचा देगा। गेमिंग यूजर के लिए बहुत बड़ा गिफ्ट है। यह फोन की कीमत Rs.12,999 रुपए के करीब होगी।
लेटेस्ट पोस्ट देखे।
- Realme 13 Pro Plus मिल रहा भरी डिस्काउंट,5200 माह बैटरी के साथ जाने कीमत
- Motorola Edge 50 Neo:पेश किया मीडियाटेक 7300 चिपसेट,32MP सेल्फी कैमरा,4310 माह की बैटरी के साथ तगड़ा फोन