Realme 11 Pro 5G :100 मेगापिक्सल वाले फोन पर मिल रहा डिस्काउंट,जाने कीमत

Realme 11 Pro 5G Discount

रियलमी का यह स्मार्टफोन जब लॉन्च हुआ था।तब इसकी कीमत ₹25,999 रुपए थी। अभी रियलमी ने इस पर कुछ छूट दिए है। जो की फ्लिपकार्ट पर ₹2000 का डिस्काउंट दे रहे। जिससे इस फोन की कीमत अब सिर्फ ₹23,999 रुपए है। वही कुछ बैंक ऑफर भी मिलते है। जिससे यह फोन और भी सस्ता हो जाता है।

Realme 11 Pro 5G Specifications

फोन के रियर में ड्यूल कैमरा दिया गया है। 100MP+2MP कैमरा लेंस है। फ्रंट में 16MP का लेंस मिलता हैं। MediaTek Dimensity 7050 का तगड़ा प्रोसेसर मिलता है। जो की Android वर्जन 13 पर बेस्ड है। 6.7 inches की AMOLED डिस्प्ले दी गई है। 5000 माह की बड़ी बैटरी मिलती हैं। जिसमे 67W फास्ट चार्जर मिलता है। फोन में 8GB रैम और 128 स्टोरेज दिया गया है। यह स्मार्टफोन 5G कनेक्टिविटी के साथ आता है।

Realme 11 Pro 5G Display

Realme 11 Pro 5G
Realme 11 Pro 5G Display

Realme यह स्मार्टफोन में AMOLED स्क्रीन पैनल डिस्प्ले के साथ आता है। जो की 6.7 inches (17.02 cm) की बड़ी साइज वाली डिस्पले आती है। वैसे डिस्प्ले काफी बड़ी साइज में आती है। यह डिस्पले पंच होल कैमरा लेंस के साथ आती है। इसमें 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट दिया गया है। डिस्प्ले में बैजल लेस दिया गया है। वही इसमें 950 nits ब्राइटनेस मिलता है। फोन HDR 10 / HDR+ जो की नेटफ्लिक्स ,अमेजन प्राइम, हॉटस्टार जैसे वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर अच्छी क्वालिटी वीडियो देखने को मिलेगी।

Realme 11 Pro 5G Battery

Realme 11 Pro 5G
Realme 11 Pro 5G Battery

फोन ने 5000 माह की बैटरी दी गई है। जो की एक पावरफुल बैटरी है। काफी लंबे टाइम तक बैकअप दे सकती है।Li-Polymer की बैटरी आती है। यह बैटरी बाहर नहीं निकाल सकते ,वही इस फोन में सुपर vooc,67W का फास्ट चार्जर मिलता है। फोन को 18 मिनट में 50% चार्ज कर देता है। फोन की बैटरी का परफॉर्मेस टेस्ट किया गया तो,यह फोन 15 घंटे 30 मिनट का बैटरी बैकअप दिया है। फोन को चार्ज करने का समय सिर्फ 20% टू 100% सिर्फ 3 घंटा 20 मिनट है।

Realme 11 Pro 5G Processor

Realme 11 Pro 5G
Realme 11 Pro 5G Processor

रियलमी ने फोन में MediaTek Dimensity 7050 का पावरफुल प्रोसेसर दिया है। जो की Android वर्जन 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है। इसमें 2.6 गीगाहर्ट्ज का ड्यूल कोर, कोर्टेक्सA78 + 2 कोर और हेक्सा कोर, कोर्टेक्स A55 कोर, का सीपीयू मिलता है। यह फोन 4 nm फेब्रिकेशन और 64 बिट आर्किटक्चर पर आधारित है। विजुअल को ध्यान में देते हुए ओप्पो ने इसमें Mali –G 68 MC 4का ग्राफिक्स कार्ड दिया है। जो की गेम के लिए काफी फायदेमंद है। यह फोन स्मूथ गेमिंग एक्सपीरियंस देगा।

Realme 11 Pro 5G Ram & Storage

Realme 11 Pro 5G Ram & Storage
Realme 11 Pro 5G Ram & Storage

यह स्मार्टफोन 8GB रैम 128 GB स्टोरेज के साथ मिलता है। फोन में LPDDR4X का रैम और UFS 3.1 का स्टोरेज दिया गया है। फोन की परफार्मेंस बेहतर करने के लिए अच्छे रैम की जरूरत पड़ती है। और डाटा को स्टोर करने के लिए बेहतर स्टोरेज की जरूरत होती है।फोन को बूस्ट करने में मदद करता है।

Realme 11 5G Pro Camera

Realme 11 Pro 5G
Realme 11 Pro 5G Camera

Camera में ड्यूल कैमरा दिया गया है। जो की 100MP f/1.75 वाइड एंगल का प्राइमरी कैमरा और 2 MP मैक्रो कैमरा मिलता है। जिसमे 11555 x 8655 पिक्सल का इमेज रेजोल्यूशन देखने को मिलता है। फोन में ड्यूल वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट दिया गया है। जो की 3840×2160 @ 30 एफपीएस1920×1080 @ 30 एफपीएस 1280×720 @ 60 एफपीएस की हाई क्वालिटी वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम है। फोन के फ्रंट में 16MP वाइड एंगल प्राइमरी लेंस दिया गया है। फ्रंट में वीडियो रिकॉर्डिंग 1920×1080 @ 30 fps और 1280×720 @ 30 fps पर की जा सकती है। डिजिटल जूम,टच टू ऑटो फोकस,हाई डायनेमिक रेंज मोड जैसे फीचर्स मौजूद हैं।

Realme 11 5G Pro Launch Date In India

सूत्रों से पता चला कि यह स्मार्टफोन भारतीय बाजार में आज यानी की 8 जून,2023 को लॉन्च किया गया है। फोन बजट में होने वाला है। रियालमी ने 5G रेंज में एक तगड़ा फोन पेश किया है। काफी यूनिक डिजाइन मिलती है। और फोन काफी तगड़ा बनाया है।

Realme 11 Pro 5G Price In India

यह स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है। जिसकी कीमत Rs.25,999 में लॉन्च किया था। यह रिआलमी का एक बजट 5G फोन जो की पावरफुल प्रोसेसर के साथ आ गया है। दूसरे ब्रांड के लिए कंप्टीशन बन गया हैं।

Read More: 

Spread the love

नमस्ते दोस्तो ! मेरा नाम Ashu Yadav है,मुझे दो साल का ब्लॉगिंग एक्सपीरियंस है।जिसमे मै Tech नीच पर ब्लॉग लिखता हूँ। इस ब्लॉग के माध्यम से मैं नए Technology के बारे में जानकारी देना चाहता हूँ। जिसका उद्देश्य नए स्मार्टफोन के बारे में लॉन्च डेट,ऑफर्स और स्पेसिफिकेशंस की पूरी जानकारी आप तक पहुंचना है।

2 thoughts on “Realme 11 Pro 5G :100 मेगापिक्सल वाले फोन पर मिल रहा डिस्काउंट,जाने कीमत”

Leave a Comment