Samsung Galaxy M34 Discount & Offers
यह स्मार्टफोन काफी बड़े छूट के साथ मिल रहा है। जो की 10,489 रुपए की है। वही इसमें बैंक ऑफर भी मिलते है। HDFC के क्रेडिट कार्ड से यह फोन ₹1000 और भी सस्ता हो जायेगा। जिसकी कीमत होगी,₹13,010 रुपए।
Samsung Galaxy M34 Processor
एंड्रॉयड वर्जन 13 पर आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है। जो की सैमसंग वन का कस्टम यूआई है। फोन में Samsung Exynos 1280 का चिपसेट मिलता है। जो को यह सैमसंग का खुद का प्रोसेसर है। यह अभी लेटेस्ट चिपसेट दिया गया है। इसमें ऑक्टा कोर का सीपीयू दिया गया है। 2.4 गीगाहर्ट्ज का दो कोर, कोर्टेक्स A78+2 गीगाहर्ट्ज, हेक्सा कोर, कोर्टेक्स A55 का छोटा कोर मिलता है। वही यह फोन 64 बिट आर्किटेक्चर और 5nm फेब्रिकेशन चिपसेट दिया गया है। फोन में Mali –G68 का ग्राफिक्स मिलता है। जिसे की फोन बहुत ताकतवर हो जाता है।
Samsung Galaxy M34 Battery
फोन में 6000 माह की तगड़ी बैटरी दी गई है। बैटरी के मामले में सैमसंग पीछे नहीं रहता है। फोन में बहुत बड़ी डिस्प्ले दी गई है। जो की Li- ion की बैटरी मिलती है। यह बैटरी क्विक फास्ट चार्जिंग भी सपोर्ट करती है। जिसमे टाइप सी चार्जर पिन लगती है। वही यह फोन 51 घंटे की बैकअप दे सकता है।
Samsung Galaxy M34 Camera
सैमसंग के इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा के सेटअप मिलते है। जो की 50MP एफ/1.8 अपर्चर वाइड एंगल मुख्य लेंस मिलता है। वही 8MP एफ/2.2 अपर्चर अल्ट्रा वाइड एंगल सेकेंडरी लेंस मिलता है। साथ ही 2MP एफ/2.4 अपर्चर मैक्रो लेंस जो की छोटे ऑब्जेक्ट को डिटेल से फोटो लेता है। इसमें 8150×6150 की इमेज रेजोल्यूशन देखने को मिलता है। फ्रंट कैमरा 13MP एफ/2.2 अप्रेचर के साथ आता है। कैमरा फीचर्स,10x डिजिटल जूम, एचडीआर, फेस डिटेक्शन,3840×2160 @30fps & 1920×1080@ 30 fps वीडियो रिकार्डिंग सपोर्ट मिलता है। जो की इसमें स्लो मोशन भी आता है।
Samsung Galaxy M34 Ram & Storage
सैमसंग ने इसमें दो वेरिएंट दिए है ,जो की 6जीबी रैम 128 जीबी स्टोरेज और 8GB रैम 128 जीबी स्टोरेज मिलता है। इसमें LPDDR4X का तगड़ा रैम और UFS 2.2 का स्टोरेज मिलता है। यह फोन में मेमोरी को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। जो की फोन चलने में बहुत स्मूथ हो जायेगा।
Samsung Galaxy M34 Display
सैमसंग का यह स्मार्टफोन सुपर एमोलेड स्क्रीन डिस्प्ले के साथ आता है। जो की सबसे बेस्ट डिस्प्ले मानी जाती है। यहां की सैमसंग बेहतरीन डिस्प्ले देने में सबसे आगे है। 6.5 inches डिस्पले की साइज दी गई है। जो की एक बड़ी डिस्प्ले है। फोन में 1080×2340 पिक्सेल फुल HD डिस्प्ले मिलती है। डिस्प्ले की प्रोटेक्शन के लिए इसमें कॉर्निंग गोरीला ग्लास विक्टस 5 का प्रोटेक्शन मिलता है। जिसमे की 1000 nits का हाइ पीक ब्राइटनेस मिलता है। वही इस फोन में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट दिया गया है। फोन में 19:5:9 की एस्पेक्ट रेश्यो और 396 ppi पिक्सेल डेंसिटी दी गई है।
Samsung Galaxy M34 Colour
यह स्मार्टफोन काफी प्रीमियम लगता है। जिसमे की दो कलर ऑप्शन देखने को मिलता है।सेल्स में भी कलर बहुत जरूरी होते है।
- Graphite Black
- Waterfall Blue
Samsung Galaxy M34 Connectivity
यह स्मार्टफोन 5G सपोर्ट के साथ आता है। जो की इसमें 11 बैंड्स मिलते है। यह स्मार्टफोन जीपीएस के साथ लैश है। नेटवर्क कनेक्टिविटी काफी तगड़ी होगी।
Samsung Galaxy M34 Price In India
जब यह स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया गया था ,तब इसकी कीमत ₹24,449 थी। जो की काफी एडवांस फोन माना जा रहा था। प्रीमियम डिजाइन भी मिलती है।
Samsung Galaxy M34 Launch Date In India
सोर्स से पता चला कि सैमसंग ने ऑफिसियल बोला है कि यह स्मार्टफोन भारत में 7 जुलाई 2023 को लॉन्च हो गया। जो की एक बजट फोन होगा ,और सैमसंग के लेटेस्ट प्रोसेसर के साथ आता है।
यह भी पढ़ें।
- Google Pixel 8 :सस्ता हुआ Google Tensor G3 चिपसेट वाला फोन,जानिए क्या है खूबियां
-
Realme 11 Pro 5G :100 मेगापिक्सल वाले फोन पर मिल रहा डिस्काउंट,जाने कीमत
1 thought on “Samsung Galaxy M34 :मिल रही ₹10,489 रुपए की छूट,32MP फ्रंट कैमरा के साथ”