Samsung Galaxy S21 Specifications
Samsung Exynos 2100 जैसे पावरफुल प्रोसेसर के साथ लेस है। फोन में एंड्रॉयड वर्जन 11 का ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता हैं। 12MP + 64MP+12MP के तीन कैमरे मिलते है। फोन में डायनेमिक AMOLED 2x की तगड़ी डिस्प्ले दी गई है। जो की 6.2 inches (15.75 cm) की बड़ी डिस्प्ले है। 4000 माह की बैटरी बैकअप मिलता है। जिसके साथ 25W का चार्जर दिया गया है। फोन में IP68 की वाटर रेसिस्टेंट रेटिंग मिलती है जो की फोन को 30 मिनट तक 1.5 मीटर अंडर रख सकते है। फोन में 8GB रैम 128GB और 256 GB की स्टोरेज दी गई है।
Samsung Galaxy S21 Display
फोन में डायनेमिक AMOLED 2x की बेहतरीन डिस्प्ले मिलती है। फोन में 6.2 inches (15.75 cm) की बड़ी स्क्रीन दी गई है। जो की1080×2340 पिक्सेल फुल एचडी के रेजोल्यूशन के साथ आती है। फ़ोन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सैमसंग ने गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 का स्क्रीन प्रोटेक्शन दिया है। यह स्मार्टफोन 1300 निट्स ब्राइटनेस के साथ आता है। स्क्रीन को स्मूथ करने के लिए फोन में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट मिलता है। वीडियो क्वालिटी अच्छी दिखे उसके लिए HDR 10 / HDR+ का सपोर्ट मिलता है। फोन की स्क्रीन को बेहतर बनाने के लिए बैजल लेस डिस्प्ले दी गई है। फोन में 20:9 का एस्पेक्ट रेश्यो दिया हुआ है।
Samsung Galaxy S21 Battery
फ़ोन में 4000 माह की स्ट्रॉन्ग बैटरी लाइफ मिलती है। जिसमे Li-ion की बैटरी लगी है। सामान्य यूज करने पर यह फोन 33घंटे तक बैकअप दे सकता है। यह स्मार्टफोन वायरलेस चार्जर को भी सपोर्ट करता है। फोन को चार्ज करने के लिए फास्ट चार्जर दिया गया है। जो की 25W का फास्ट चार्जर है। यह चार्जर फोन को सिर्फ 30 मिनट में 50 % चार्ज कर देता है।
Samsung Galaxy S21 Processor
फोन में Exynos 2100 का पावरफुल चिपसेट के साथ आता है।जो की सैमसंग के कस्टम वन यूआई पर बेस्ड है।यह फोन Android वर्जन 11ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है। फोन में ऑक्टा कोर 2 गीगाहर्टज का सिंगल कोर,हेक्सा कोर, कॉर्टेक्स A 55 गीगाहर्टज का कोर दिया गया है। जिसमे 64 बिट आर्किटेक्चर और 5nm फेब्रिकेशन मौजूद है। फोन में बेहतर ग्राफिक्स के लिए की तगड़ी ग्राफिक्स दिया है।जो की Mali–G78 MP 14 क्वालकॉम का लेटेस्ट प्रोसेसर दिया गया हुआ है। वही फोन की परफार्मेंस बहुत तगड़ी है।
Samsung Galaxy S21 Ram & Storage
सैमसंग के इस स्मार्टफोन में दो वेरिएंट के रैम और स्टोरेज मिलते है। जो की 8/128GB और 8/256GB स्टोरेज दिया गया है। फोन में LPDDR 5 टाइप का रैम और UFS 3.1 स्टोरेज मिलता है। इस फोन मे मेमोरी एक्सटेंड करने का फीचर नही दिया है। फोन यूएसबी ओटीजी का सपोर्ट करता है।
Samsung Galaxy S21 Camera
फोन में 12MP वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा और 64MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 12MP टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। जिसमे S5KGN3, ISO-CELL कैमरा सेंसर मौजूद है। यह फोन ट्रिपल कैमेरा के साथ आता है। फोन में ट्रिपल 7680×4320 @ 30 fps,3840×2160 @ 60 fps और 1920×1080 @ 240 fps वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है। जिसमे 4000x 300 पिक्सल की इमेज रेजोल्यूशन देखने को मिलता है। इसके फ्रंट में 10 MP वाइड एंगल प्राइमरी लेंस दिया गया है। कैमरा फीचर्स, डिजिटल जूम, ऑटो फ्लैश, फेस डिटेक्शन, एचडीआर जैसे फीचर्स मौजूद है।
Samsung Galaxy S21 Connectivity
यह स्मार्टफोन भारत में 5G सपोर्ट के साथ आता है। जो की साथ 4G और 3G पहले से मौजूद है। फोन में तेरह 5G बैंड्स मिलते है। जो की फोन की कनेक्टिविटी को बूस्ट कर देते है। इसमें ग्लोनस का जीपीएस मिलता है। वही tap करके पे करने के लिए फोन में NFC का सपोर्ट मिलता है।
Samsung Galaxy S21 Price In India
सैमसंग स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने अपने फोन्स में गैलेक्सी AI का भी सपोर्ट देती है। जो की फोन को और ज्यादा एडवांस बनाता है। फोन की कीमत की बात करे तो यह स्मार्टफोन Rs. 49,999 पर उपलब्ध है। जो की 8GB रैम 128 GB स्टोरेज में आता है। वही 12GB रैम 256 GB स्टोरेज वाली की कीमत Rs. 54,999 में आता है।
Samsung Galaxy S21 Launch Date In India
सूत्र बताते है कि यह स्मार्टफोन वॉटरप्रूफ टेक्नोलॉजी के साथ आता है। जो की बहुत एडवांस है। और सैमसंग का फोन काफी रिलायबल होता है। यह फोन भारत में 7 फरवरी,2021 को लॉन्च किया गया था। फोन का लुक यूजर को अपनी तरफ खींच लिया है। सैमसंग के एस सीरीज वाले फोन काफी तगड़े होते है।
कुछ और जाने।
- सिर्फ ₹26,499 में खरीदे,Samsung Galaxy S21 FE क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 888 चिपसेट के साथ
-
Xiaomi 13 :शाओमी के फ्लैगशिप फोन की लॉन्च डेट, प्राइस,स्पेसिफिकेशन के बारे में जाने
2 thoughts on “Samsung Galaxy S21 :सैमसंग के फ्लैगशिप फोन की भारत में प्राइस और स्पेसिफिकेशंस जाने”