vivo V30 Pro 5G :मिल रहा बड़ा डिस्काउंट ,50MP सेल्फी कैमरा वाले फोन पर,जाने सेप्सिफिकेशंस और कीमत

vivo V30 Pro 5G Bank Offers

वीवो ने जब भारत में लॉन्च किया था। तब इसकी कीमत ₹46,999 रुपए थी। वीवो ने इस पर 10% की छूट दी है,साथ ही ICICI बैंक के द्वारा फोन पर ₹1500 की डिस्काउंट दिया जा रहा है। जो की फोन आपको ₹40,499 में मिल जायेगा। अगर आप फोन एक्सचेंज करते है,तो कुछ और भी डिस्काउंट दिया जाता है।

vivo V30 Pro 5G Processor

vivo V30 Pro 5G
vivo V30 Pro 5G Processor

एंड्रॉयड वर्जन 14 का ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। जो की कस्टम फन टच यूजर इंटरफेस पर काम करता है।यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 8200 MT6896Z चिपसेट के साथ आता है। जो की काफी तगड़ा प्रोसेसर माना जाता है। यह एक आधुनिक प्रोसेसर दिया गया हैं। फोन में ऑक्टा कोर सीपीयू देखने को मिलता है। जो की 3,1 गीगाहर्ट्ज सिंगल कोर, कोर्टेक्स A 78+3 गीगाहर्ट्ज का तीन कोर, कोर्टेक्स A 78+2 गीगाहर्ट्ज का चार कोर, कोर्टेक्स A55 का सबसे छोटा कोर दिया गया है। वही फोन में 64 बिट आर्किटेक्चर और 4nm प्रोसेसर फेब्रिकेशन दिया गया है। फोन की विजुअल बेहतर करने लिए और गेमिंग परफॉर्मेस बढ़ाने के लिए ,इस फोन मे GraphicsMali-G610 MC6 का ग्राफिक्स दिया गया है।

vivo V30 Pro 5G Ram & Storage

vivo V30 Pro 5G
vivo V30 Pro 5G Ram & Storage

8/256GB रैम और स्टोरेज और 12/512GB रैम और स्टोरेज मिलता है। यह स्मार्टफोन में दो वेरिएंट रैम और स्टोरेज दिया गया है। जो की रैम टाइप LPDDR5X का रैम मिलता है। वही UFS 3.1 का स्टोरेज दिया गया है। फोन में यूएसबी ओटीजी भी सपोर्ट करता है। यह फोन को बेहतर परफार्मेंस देता है। जो की फोन को लैग होने से बचाता है।

vivo V30 Pro 5G Camera

vivo V30 Pro 5G
vivo V30 Pro 5G Camera

वीवो ने स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा लेंस का सेटअप दिया है। जो की 50MP एफ/1.8 अप्रेचर वाइड एंगल लेंस ,वही दूसरा 50MP एफ/2.0 अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस सेकेंडरी कैमरा,साथ ही 50MP एफ/1.8 टेलीफोटो लेंस देखने को मिलता है। फोन में 2x ऑप्टिकल जूम देखने को मिलता है। जिससे की दूर तक जूम कर सकते है। यह स्मार्टफोन अपने फ्रंट में 50MP एफ/2.0 अपर्चर वाइड एंगल कैमरा लेंस मिलता है। फोन में 8150 x 6150 पिक्सेल की इमेज रेजोल्यूशन देखने को मिलता है। फोन के कैमरा फीचर्स,आईएसओ कंट्रोल, कंटीनॉयस शूटिंग मोड,हाई डायनेमिक रेंज मोड,सुपर मून कैमरा,डिजिटल जूम ऑटो फ्लैश,फेस डिटेक्शन जैसे कई फीचर्स मौजूद है। वही फोन में ड्यूल वीडियो रिकार्डिंग सपोर्ट करता है। जो की रियर और फ्रंट में 3840×2160 @ 30 एफपीएस 1920×1080 @ 30 एफपीएस दिया गया है।

vivo V30 Pro 5 Gaming

फोन में गेमिंग परफॉर्मेस के लिए अंतुतु स्कोर टेस्ट करने पर 948,361 मिलता है। फोन का बूटअप समय 25.0 s दिया गया है। वही फोन में जीएफएक्स स्कोर 4,819.0 मिलता है। गेम खेलने के बाद बैटरी और हीटिंग का भी टेस्ट किया गया है। जो की यह स्मार्टफोन में बैटरी ड्रेन 5.0 % और हीटिंग 28.5 % देखने को मिलती है। वैसे यह फोन गेमिंग में काफी बेहतर माना जाएगा। जो की बेस्ट परफार्मेंस देता है।

vivo V30 Pro 5G Display

vivo V30 Pro 5G
vivo V30 Pro 5G Display

वीवो ने स्मार्टफोन में सुपर AMOLED स्क्रीन वाली डिस्प्ले दिया हुआ है। जो की विजुअल के लिए एक बेहतरीन डिस्प्ले मानी जाती है। वही फोन की स्क्रीन साइज की बात करे तो,यह स्मार्टफोन में 6.78 inches (17.22 cm) की काफी बड़ी डिस्प्ले दी गई है। जो की एक एवरेज डिस्प्ले से बड़ी होती है। फोन में 1260×2800 पिक्सेल की इमेज रेजोल्यूशन देखने को मिलता है। यह डिस्पले में फुल एचडी प्लस आता है। यह स्मार्टफोन में 20:9 एस्पेक्ट रेश्यो दिया गया हैं। वही इसमें 453 पीपीआई की पिक्सेल डेंसिटी मिलती है। फोन की कुल स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 89.91 % दिया गया है।इस फोन में स्क्रीन प्रोटेक्शन प्रोटेक्शन भी दिया गया है। बेजेल लेस और पंच होल डिस्प्ले मिलती है। फोन में 2800 nits की हाई पीक ब्राइटनेस देखने को मिलती है। HDR 10 / HDR+ का सपोर्ट मिलता है,जिससे की नेटफ्लिक्स,अमेजन प्राइम, हॉटस्टार जैसे वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर बेहतरीन दिखता है। यह स्मार्टफोन 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करता हैं। जो की फोन स्मूथ चलता है।

vivo V30 Pro 5G Battery

vivo V30 Pro 5G
vivo V30 Pro 5G Battery

5000 माह की बड़ी बैटरी दी गई है। जो को एक नॉन रिमूवेबल बैटरी लगी हुई हैं। इस बैटरी को फोन से बाहर नही निकला जा सकता है। जो की इन बिल्ट आती है। इसमें टाइप Li-ion की बैटरी दी गई है। यह स्मार्टफोन में फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। जो की 80W चार्जर के साथ आता है। वही फोन में 100% चार्ज करने के लिए सिर्फ 48 मिनट लगते है। जिसके लिए यूएसबी टाइप सी पोर्ट मिलता है। फोन की बैटरी टेस्ट करने पर कुछ रिजल्ट मिले जैसे की 20% से 100 % चार्ज करने में 0h 50m 57s लगता है। वही बैटरी बेहतर परदर्सन करती है।

vivo V30 Pro 5G Connectivity

vivo V30 Pro 5G
vivo V30 Pro 5G Connectivity

भारत में वीवो इसमें में 5G का सपोर्ट देता है। जो की VoLTE भी मौजूद है। फोन में आठ बैंड्स दिए गए हैं। वाईफाई 5 का सपोर्ट मिलता है। ब्ल्यूटूथ वर्जन 5.3 दिया गया है। ग्लोनास का जीपीएस आता है। लेकिन NFC का सपोर्ट नही मिलता है। यूएसबी कनेक्टिविटी 2.0 ,मास स्टोरेज,यूएसबी चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।

vivo V30 Pro 5G Launch Date In India

तथ्यों से पता चल कि भारत में वीवो ने एक नया मॉडल पेश किया है। जो की 7 मार्च 2024 को लॉन्च किया गया है। यह भी फ्लैगशिप फोन में आता है। लुक में काफी प्रीमियम फोन माना जाता है।

vivo V30 Pro 5G Price In India

चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने भारत में एक अनोखा मॉडल लॉन्च किया है। जो की एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन है। इसकी कीमत की बात करे तो,8/256GB रैम और स्टोरेज वाला ₹41,999 से फ्लिपकार्ट पर शुरू होती है। वही 12GB रैम और 512GB स्टोरेज की कीमत ₹46,999 रुपए है।

बेस्ट फोन्स।

 

Spread the love

नमस्ते दोस्तो ! मेरा नाम Ashu Yadav है,मुझे दो साल का ब्लॉगिंग एक्सपीरियंस है।जिसमे मै Tech नीच पर ब्लॉग लिखता हूँ। इस ब्लॉग के माध्यम से मैं नए Technology के बारे में जानकारी देना चाहता हूँ। जिसका उद्देश्य नए स्मार्टफोन के बारे में लॉन्च डेट,ऑफर्स और स्पेसिफिकेशंस की पूरी जानकारी आप तक पहुंचना है।

1 thought on “vivo V30 Pro 5G :मिल रहा बड़ा डिस्काउंट ,50MP सेल्फी कैमरा वाले फोन पर,जाने सेप्सिफिकेशंस और कीमत”

Leave a Comment